22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएसपी संचालकों के साथ हुई लूट का उद्भेदन, एक अपराधी गिरफ्तारी

लूटी गयी बाइक समेत तीन बाइक बरामद

लूटी गयी बाइक समेत तीन बाइक बरामद

मुंगेर.

खड़गपुर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों दो सीएसपी संचालकों के साथ हुए लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. लूटकांड में शामिल एक अपराधी भी गिरफ्तार हो गया है, जो खड़गपुर थाना क्षेत्र के रतैठा गांव का रहने वाला राजेश कुमार उर्फ भगिया है. पुलिस ने लूटी गयी बाइक के साथ ही घटना में प्रयुक्त दो बाइक भी जब्त की है. वहीं फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है्.

एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि खड़गपुर थाना क्षेत्र में 1 दिसंबर को जहां बौखरा गांव निवासी सीएसपी संचालक सर्वेश्वर कुमार चौधरी उर्फ सन्नी कुमार से अपराधियों ने फसिया बाबा स्थान के समीप पल्सर बाइक लूट ली थी. वही 2 दिसंबर को अपराधियों ने शामपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी सीएसपी संचालक अभिषेक कुमार से भमासी पुल-खडंबिहारी के बीच 40 हजार रुपये नकद और एटीएम कार्ड लूट लिया था. इस मामले में खड़गपुर थाने में मामला दर्ज किया गया. इसके उद्भेदन को लेकर एसडीपीओ खड़गपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने दोनों सीएसपी संचालकों के साथ हुए लूटकांड का उद्भेदन 72 घंटे में कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने लूटकांड में शामिल खड़गपुर थाना क्षेत्र के रतैठा गांव निवासी राजेश कुमार उर्फ भगिया को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सीएसपी संचालक सर्वेश्वर से लूटी गयी पल्सर बाइक को बरामद कर लिया. घटना में प्रयुक्त अपाची व स्पलेंडर बाइक को भी जब्त किया गया है. लूटे गये पांच हजार रुपये भी बरामद हो गये हैं. गिरफ्तार भगिया ने दोनों कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और घटना में शामिल अन्य अपराधियों के नाम बताया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

एक के साथ रात, तो दूसरे से दिन दहाड़े हुई थी लूट

बताया जाता है कि 1 दिसंबर की रात 10:30 बजे बौखरा गांव निवासी सीएसपी संचालक सर्वेश्वर कुमार चौधरी उर्फ सन्नी कुमार घर वापस आ रहा था. तभी फसिया बाबा स्थान के समीप दो बाइक पर सवार हथियारबंद अपराधियों ने उसकी बाइक लूट ली थी. वहीं 2 दिसंबर को दोपहर 2 बजे शामपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी सीएसपी संचालक अभिषेक कुमार बैंक से घर जा रहा था. तभी भमासी पुल-खंडबिहारी के बीच के बीच हथियारबंद अपराधियों ने उनसे 40 हजार नकद, मोबाइल व एटीएम कार्ड लूट लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें