प्रतिनिधि, मोहनपुर : देवघर -दुमका मुख्य मुख्य पथ बाराकोला गांव के पास अहले सुबह मोहनपुर अंचलाधिकारी की सरकारी सुमो गाड़ी सड़क किनारे एक आम के पेड़ में जोरदार टक्कर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में वाहन के परखचे उड़ गये, जबकि वाहन का चालक बाल-बाल बच गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार को दी. सूचना मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहन से उसे निकालकर उसे हिरासत में थाना ले गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अंचलाधिकारी के अपार्टमेंट में रहकर गार्ड की नौकरी कराने वाला सारवां थाना क्षेत्र के लोहाडीह गांव निवासी अरविंद कुमार गाड़ी चलाने सीखने के उद्देश्य से सुबह में बिना किसी को बताये लेकर चल दिया था. इसके बाद वह चौपा मोड़ पहुंचा और वापस देवघर की ओर जा रहा था. इस दौरान गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण वह संतुलन खो दिया और गाड़ी पेड़ से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के दुकानों में सोये लोगों की नींद खुल गयी. वे बाहर सड़क पर निकल कर देखे, तो घटना की सूचना पुलिस को दी. इस संबंध में अंचलाधिकारी अमृता कुमारी से पक्ष जानने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है