संवाददाता, देवघर : अगहन मास कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि पर गुरुवार को बाबा मंदिर परिसर शिव भक्तों से पटा रहा. इस दौरान भक्तों की कतार मंदिर परिसर से निकल कर बाहर तक चली गयी. सभी भक्तों को मानसरोवर फुटओवर ब्रिज से संस्कार मंडप होते हुए गर्भगृह में प्रवेश कराया गया. कई भक्तों ने मुंडन, जनेऊ, गठबंधन, विवाह, लखोरी पूजा, रुद्राभिषेक आदि अनुष्ठान कराये. वहीं शुभ दिवस होने के कारण मंदिर परिसर में बाबा भोलेनाथ को साक्षी मानकर आधे दर्जन लोगों ने शादी कर सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खायी. भक्तों ने मंदिर परिसर, सुविधा केंद्र, प्रशासनिक भवन, राम मंदिर परिसर, आनंद भैरव मंदिर में अनुष्ठान कराये. भक्तों शिवगंगा में डुबकी लगाकर बाबा मंदिर परिसर पहुंच रहे थे. पूरा मंदिर परिसर जय शिव व हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा. इससे पहले गुरुवार को मंदिर का पट सुबह लगभग 4:15 बजे खुला. बाबा की सरदारी पूजा पुजारी गुड्डू शृंगारी ने षोड्शोपचार विधि से की. सरदारी पूजा के समापन के बाद भक्तों के लिए पट खोल दिया गया. भक्तों की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये थे. वहीं पट बंद होने तक 391 लोगों ने कूपन लेकर जलार्पण किये. दिनभर में करीब 30 हजार भक्तों ने बाबा भोलेनाथ सहित अन्य मंदिरों में पूजा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है