Jamshedpur News :
झामुमो नेता व सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष राजेश सामंत के नेतृत्व में मजदूरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को टाटा मोटर्स टाउन डिवीजन के एक ठेकेदार से बकाया मजदूरी देने की मांग उनके ऑफिस में जाकर की. प्रतिनिधिमंडल ने 15 दिसंबर तक मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान करने की मांग की है. उक्त तिथि तक मजदूरों को उनका वेतन का भुगतान नहीं करने की स्थिति में डीएलसी कार्यालय में जाकर लिखित शिकायत की जायेगी. राजेश सामंत ने बताया कि ठेकेदार से सकारात्मक बातचीत हुई. लेकिन मजदूरों को वेतन नहीं देने की स्थिति में मजबूर होकर डीएलसी कार्यालय का सहारा लेना पड़ेगा. प्रतिनिधिमंडल में राजेश सामंत, पिंकी सिंह, छोटे सरदार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है