Jamshedpur News :
प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आरएस पांडेय के कोर्ट में दहेज प्रताड़ना के केस में साक्ष्य के अभाव में आरोपी पति सतपाल साहू, पिता शंकर साहू एवं हेमिन बाई को बरी किया. मालूम हो कि तीन साल पूर्व 15 मई 2021 को बागुनहातु निवासी हेमलता साहू ने सिदगोड़ा थाना में मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना की शिकायत करते हुए और पांच लाख रुपये दहेज मांगने को लेकर मुकदमा दर्ज करायी थी. हालांकि अब केस की सूचक हेमलता साहू ने कोर्ट में आकर कहा कि मुकदमा नहीं लड़ना चाहती हैं. कोर्ट में बचाव पक्ष से अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू और बबीता जैन ने पैरवी की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है