23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में कुष्ठ का बेहतर व नि:शुल्क उपचार उपलब्ध

दिया जा रहा तकनीकी प्रशिक्षण

कुष्ठ उन्मूलन अभियान की मजबूती को लेकर कर्मियों को दिया जा रहा तकनीकी प्रशिक्षण

28-.प्रतिनिधि, अररिया

जिले में कुष्ठ उन्मूलन अभियान की मजबूती के लिए संबंधित कर्मियों को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण में रोग के लक्षण, सत्यापन व उपचार के संबंध में कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. सीडीओ डॉ वाईपी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था डीएमआइटी के एरिया मैनेजर सत्यदेव यादव मुख्य प्रशिक्षक की भूमिका निभा रहे हैं. डीएनटी जितेंद्र कुमार अमन ने बताया कि तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले में कार्यरत सभी पारा मेडिकल वर्कर यानी पीएमडब्ल्यू भाग ले रहे हैं. प्रशिक्षण के क्रम में उन्हें रोग का इतिहास, संकेत व लक्षण, सत्यापन, संक्रमण प्रबंधन, न्यूराइटिश व अल्सर प्रबंधन सहित रोग से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं को लेकर प्रशिक्षित किया जा रहा है. ताकि ससमय कुष्ठ के मामलों को चिह्नित करते हुए रोग का कुशल प्रबंधन सुनिश्चित कराया जा सके. साथ ही इसके प्रसार को भी नियंत्रित किया जा सके. प्रशिक्षण के अंतिम दिन कुष्ठ रोग से संबंधित दो बच्चे, संक्रमण से संबंधित दो मामले व कुष्ठ रोगी से संबंधित दो मामलों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिये जाने की जानकारी उन्होंने दी. सीडीओ डॉ वाईपी सिंह ने बताया कि जिले में फिलहाल 338 कुष्ठ के इलाजरत मरीज हैं. उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग की जांच व इलाज समुचित इंतजाम जिले में उपलब्ध है. सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग कुष्ठ संबंधी मामलों पर प्रभावी नियंत्रण के प्रति संवेदनशील है. लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे कुष्ठ रोग को लेकर समाज में फैले मिथकों व भ्रांतियों को त्यागें व किसी भी लक्षण की स्थिति में तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें.

——–

प्रदेश संगठन मंत्री सह प्रवक्ता मनोनीत

सिमराहा. फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा निवासी मनोज कुमार गुप्ता वंचित अधिकार पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सह प्रवक्ता मनोनीत किया गया है. इस आशय का एक पत्र वंचित अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रवि रंजन गुप्ता ने जारी की. प्रदेश संगठन मंत्री का दायित्व मिलने उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो भरोसा मुझ पर जताया है. उसका बखूबी से निर्वहन करने का प्रयास रहेगा. संगठन मंत्री चुने जाने पर स्थानीय लोगों ने बधाई प्रेषित की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें