10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायमंड क्रिकेट क्लब व यूनाइटेड स्पोर्टस ने जीते मैच

जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर डिविजन क्रिकेट लीग ग्रुप बी के अंतर्गत दो मैच खेले गये.

लोहरदगा. जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर डिविजन क्रिकेट लीग ग्रुप बी के अंतर्गत दो मैच खेले गये. पहले मैच में डायमंड क्रिकेट क्लब ने सीटीसी सी को 63 रनों से पराजित कर दिया. दूसरे मैच में यूनाइटेड स्पोर्टस ने स्पोर्टिंग यूनियन को 228 रनों से पराजित कर दिया. स्थानीय बलदेव साहू महाविद्यालय मैदान में खेले गए पहले मैच में डायमंड क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 30 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 194 रन का स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से हर्षवर्द्धन ने 50, सनी सिंह ने 29, और सांई कुमार यादव ने 23 रन का योगदान दिया. सीटीसी सी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिमन्यु यादव ने दो विकेट, विकास कुमार ने दो विकेट तथा अभय कुमार यादव ने एक-एक विकेट लिया. जवाबी पारी खेलते हुए सीटीसी सी की टीम 30 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 131 रन हीं बना सकी. टीम की ओर से शुभम कुमार ने 43, नीरज कुमार यादव ने 39 और नितिन बाखला ने 13 रन का योगदान दिया. डायमंड क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए सौरभ महतो ने चार विकेट और संजीत यादव ने तीन विकेट लिया. दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए यूनाइटेड स्पोर्टस की टीम ने 30 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 442 रन का स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से विनीत अभिषेक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 131 रन बनाए. अभिषेक कुमार ने 79 रन, दीपक कुमार ने 76 रन, अविनाश मिश्रा ने 50 रन और मोहम्मद कैफ ने 39 रनों का योगदान दिया. स्पोर्टिंग यूनियन की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुधीर कुमार और प्रत्यूष दास ने दो-दो विकेट तथा निर्भय सिंह और आवरण ने एक-एक विकेट लिया. जवाबी पारीक खेलते हुए स्पोर्टिंग यूनियन की टीम 30 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 214 रन ही बना पायी. टीम की ओर से शिवनंदन ने 80 रन, सूरज कुमार ने 29 रन, सैकत ने 26 रन और हितांशु राज ने 20 रन बनाए. यूनाइटेड स्पोर्टस की ओर से गेंदबाजी करते हुए शिवम भोक्ता ने तीन विकेट, विशाल सैनी ने दो विकेट, अभिषेक कुमार, अमित मिंज तथा अभिषेक लकड़ा ने एक-एक विकेट लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें