चतरा. खनन विभाग ने गुरुवार को खनिजों के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान चतरा-गया मुख्य पथ स्थित संघरी घाटी के पास से अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर व हफुआ से एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया. उक्त ट्रैक्टरों को सदर थाना में रखा गया है. अभियान के दौरान सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने व बालू लदे ट्रैक्टरों को भगाने के आरोप में लाइन मुहल्ला ग्वालटोली निवासी प्रकाश कुमार (पिता बैजनाथ यादव) को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक बाइक (जेएच 01 बीएल 3253) व एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया. जिला खनन पदाधिकारी मनोज टोप्पो ने बताया कि सभी पर मामला दर्ज की कार्रवाई की जा रही है. खनिजों का अवैध खनन, परिवहन व भंडारण करने वालों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा. इसमें शामिल लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. छापामारी अभियान में अंचल अधिकारी अनिल कुमार, खनन निरीक्षक राजेश हांसदा समेत कई जिला बल के जवान व कर्मी शामिल थे.
अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त
गिद्धौर. थाना क्षेत्र के बलबल से सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा व थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने छापामारी अभियान चलाकर गुरुवार को अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है. बताया कि बलबल के विभिन्न नदी से अवैध बालू का उठाव होने की सूचना लगातार मिल रही थी. अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं दूसरी ओर कार्रवाई से बालू तस्करों में हड़कंप है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है