कांडी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अधौरा में मरीजों को एक्सपायर्ड दवा दी जा रही है. गुरुवार को ओपीडी अवधि में अजय यादव, पिता अवधेश यादव जो सर्दी-खांसी व बुखार से पीड़ित था. उसे जांच करने के बाद जो दवा दी गयी थी वह नवंबर महीने में ही एक्सपायर हो गयी थी. मरीज दवा लेकर घर चला गया. बाद में उसने ध्यान से देखा तो पाया कि यह दवा तो नवंबर महीने में ही एक्सपायर हो चुकी है. इसके बाद अन्य मरीजों को भी वही दवा दी गयी. इस विषय में स्वास्थ्य केंद्र अधौरा में पदस्थापित एएनएम गीता रानी ने बताया कि वह केंद्र में मौजूद नहीं है. इस बारे में इसे कुछ पता नहीं है. मालूम हो कि यह स्वास्थ्य केंद्र लंबे समय तक बंद था. प्रभात खबर में खबर छपने के बाद हाल में केंद्र का ताला खुला है. इस विषय में केंद्र में पदस्थापित सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी अनुराधा लोध ने बताया कि वह देख नहीं पायी इसलिए एक्सपायर दवा दे दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है