14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग हुई दुर्घटना में तीन बाइक सवार घायल

अलग-अलग हुई दुर्घटना में तीन बाइक सवार घायल

भवनाथपुर. बुधवार की देर शाम दो अलग-अलग बाइक दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में उत्तर प्रदेश के विंढमगंज निवासी रौशन चंद्रवंशी,भवनाथपुर थाना क्षेत्र के कोनमंडरा निवासी सह मारुति कंपनी के आरएम सुनील कुमार पांडेय तथा खरौंधी थाना क्षेत्र के राजी निवासी देवलाल पासवान शामिल है. सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से भवनाथपुर सीएचसी में भर्ती कराया. वहां तैनात आयुष डॉक्टर नीतीश भारती ने उनका इलाज किया. पहली घटना भवनाथपुर कांडी मुख्य पथ मे कैलान रेलवे क्रॉसिंग के समीप तीखे मोड़ पर घटी. इस जगह अनियंत्रित होकर बाइक पलट गयी. इसमें विंढमगंज निवासी रोशन चंद्रवंशी घायल हो गये. जबकि उनके साथ सफर कर रहे ओमप्रकाश चंद्रवंशी बाल-बाल बच गये. दूसरी घटना भवनाथपुर-श्रीबंशीधर मुख्य मार्ग पर छहमइलवा के मकरी मोड़ के समीप हुई. यहां मुख्य सड़क पर दो बाइक की टक्कर में कोन मंडरा निवासी मारुति कंपनी के आरएम सुनील पांडेय और राजी निवासी देवलाल पासवान घायल हो गये. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. घायल सुनील पांडेय ने बताया कि वे नगर उंटारी ऑफिस से घर लौट रहे थे. इसी दौरान एक बाइक से उनकी बाइक टकरा गयी. घटना की सूचना पर भवनाथपुर पुलिस ने दोनों बाइक पास के घर ते जिम्मे देकर घायलों को अस्पताल लाकर उनका इलाज कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें