14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

588 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, पांच गिरफ्तार

पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है़ इनके पास से 588 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है़ पुलिस ने इस मामले में दो पिकअप वैन व एक कार को भी जब्त किया है़

मरकच्चो. पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है़ इनके पास से 588 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है़ पुलिस ने इस मामले में दो पिकअप वैन व एक कार को भी जब्त किया है़ गिरफ्तार आरोपियों में राहुल सिंह 25 वर्ष पिता राजू सिंह निवासी श्रीनिवास नगर थाना मुलीपुरा जिला सूर्यनगर (राजस्थान), शंभु रावत 30 वर्ष पिता मोवनलाल निवासी डांगियो का खेड़ा थाना बिंदर जिला उदयपुर (राजस्थान), संतोष साव 40 वर्ष पिता स्व़ जितन साव निवासी हिरोडीह जिला गिरिडीह, बिनोद सिंह 45 वर्ष पिता अर्जुन सिंह निवासी बरियारडीह मरकच्चो व विजय साव 45 वर्ष पिता नारायण साव निवासी डोंगोडीह थाना नवलशाही कोडरमा शामिल हैं. उक्त जानकारी गुरुवार को एसपी अनुदीप सिंह ने नवलशाही थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि अवैध शराब की खेप को गिरिडीह की ओर से लाया जा रहा है़ सूचना पर एसडीपीओ अनिल सिंह, इंस्पेक्टर डोमचांच विनोद कुमार व नवलशाही थाना प्रभारी शशिभूषण प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया़ टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नवलशाही स्थित विंडोमोह चौक के पास गिरिडीह-कोडरमा मुख्य मार्ग पर गिरिडीह के तरफ से आने वाले वाहनों की जांच की़ इस दौरान पिकअप वाहन (बीआर-01जीएम-5334) की जांच की गयी, तो उसमें 96 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद मिली. वाहन चालक राहुल सिंह से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर नवलशाही थाना अंतर्गत पिछड़ी स्थित जंगल में एक टूटे-फूटे घर से 492 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. साथ ही मौके पर से अवैध शराब कारोबार में परिवहन के लिए उपयोग में आने वाले पिकअप वाहन (बीआर01जीजे-4570) व कार नंबर-(जेएच-10बीडब्ल्यू-5995) को जब्त किया गया़ इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए नवलशाही थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ छापामारी दल में वरीय पदाधिकारियों के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक रवि प्रकाश पंडित, दशरथ किस्कू व पुलिस बल के जवान शामिल थे़

हिमाचल से लायी गयी थी शराब, बिहार भेजने की थी तैयारी

एसपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया है कि उक्त शराब हिमाचल प्रदेश से लाकर यहां रखी गयी थी. यहां से इसे बिहार के हाजीपुर भेजने की तैयारी थी़ एसपी के अनुसार अभी इन लोगों से और कड़ाई से पूछताछ की जायेगी, ताकि इस अवैध कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों का नाम सामने आ सके़ बरामद शराब में नाइट क्वीन 180एमएल का 144 पेटी 1244.16 लीटर, नाइट क्वीन 375एमएल 225 पेटी 2025 लीटर व नाइट क्वीन 750 एमएल 219 पेटी 1971 लीटर शामिल है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें