17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : लोन देने के नाम पर पांच लाख से अधिक की ठगी, पुलिस के सामने ही कार्यालय से लूट लिये सामान

Begusarai News : गढ़पुरा में फर्जी ननबैंकिंग कम्पनी के नाम लोन देने के नाम पर सैकड़ो महिलाओं से करीब पांच लाख से अधिक रुपया ठग कर ले भागा.

गढ़पुरा. गढ़पुरा में फर्जी ननबैंकिंग कम्पनी के नाम लोन देने के नाम पर सैकड़ो महिलाओं से करीब पांच लाख से अधिक रुपया ठग कर ले भागा. समूह लोन देने के नाम पर बुधवार को किसी महिला से तीन हजार, किसी से चार, किसी से पांच से दस हजार रुपया लेकर ऋण कार्ड दिया था और सभी के खाते में गुरुवार तक लोन की राशि भेजनें की बात कहा था. गुरुवार को किसी के खाते में रुपया नहीं आने पर क्षेत्र में घूम रहे नॉन बैंकिंग कंपनी के कर्मचारी सत्यम नमक युवक को फोन लगाना आरंभ किया. जिसके बाद लगातार उसका नंबर बंद था. इसके बाद लोगों को इस बात की शंका हुई तो गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र समेत हसनपुर प्रखंड के विभिन्न इलाके से सैकड़ो महिला पुरुष हरिगिरिधाम से आगे कुम्हारसों रोड के नये भवन में उस फर्जी कार्यालय पर पहुंचे. यहां कार्यालय बंद था एवं बाहर एक छोटा सा फ्लेक्स बोर्ड में उन्नति माइक्रो फाइनेंस का बैनर लगा था. वहां पर कोई भी कर्मी नहीं था. धीरे-धीरे मौजूद लोगों का गुस्सा फूटा इसके बाद कुछ लोगों ने गढ़पुरा थाना के डायल 112 को घटना की सूचना दिया. सूचना पाकर डायल 112 पर प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी कैलाश कुमार उक्त कार्यालय पर पहुंचे. इस दौरान उस अधिकारी को भी आक्रोशित लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. इसके बाद आक्रोशित सैकड़ो महिलाओं ने कार्यालय के सदर का ताला तोड़ते हुए उसमें रखे सारा सामान लूट लिया. किसी को कुर्सी हाथ लगी तो किसी को टेबल हाथ लगा तो किसी को मकान में लगे मोटर हाथ लगा. यानी जिसको जो हाथ लगा सारा सामान पुलिस के सामने ही लूट लिया. लूटने वाले में अधिकतर महिला हसनपुर थाना क्षेत्र के सभैपुरा गांव के बताए गए. 10-10 महिलाओं का समूह बनाकर कर्ज देने का दिया था प्रलोभन गढ़पुरा प्रखंड के सोनमा पंचायत के प्राणपुर निवासी बिजली सदा की पत्नी निर्मला देवी से 5000, सुदामा सदा की पत्नी रीना देवी से 3000, भाग्य नारायण सदा की पत्नी काला देवी से 3000, रजौड़ पंचायत के वार्ड 06 निवासी राजा कुमार पासवान की पत्नी मनीषा कुमारी से 7000, दुलो देवी से 5000 समेत करीब दो सौ महिला से पांच लाख से अधिक का ठगी करने का बात बताया गया. उपरोक्त महिला ने बताई की पहले दो से तीन कर्मी गांव गांव घूम कर 10-10 महिलाओं का समूह बनाकर कर्ज देने का प्रलोभन दिया. बाद में किसी को प्रेशर कुकर तो किसी को रोटी पॉट देकर रुपया के लिए अपने कार्यालय पर बुलाया था. इधर मकान मालिक छौड़ाही थाना क्षेत्र के एकंबा निवासी रंजन यादव ने बताया कि बीते 19 नवंबर को कुछ लोग मेरे घर पर पहुंच कर मकान किराए पर लगाने का बात कहा हमने बिना किसी वेरिफिकेशन के साढ़े ग्यारह हजार प्रतिमाह के हिसाब से अपने मकान का चार कमरा दे दिया. इस दौरान उक्त कर्मचारी के द्वारा अपना नाम रवि कुमार एवं पिता का नाम सुरेंद्र प्रसाद एवं निवास स्थान बक्सर जिले के चंद्रपुर लिखा एक कागज दिया गया था. उम्मीद यह लगाया जा रहा है कि वह नाम और कागजात भी फर्जी होगा. इधर डायल 112 पर प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी कैलाश कुमार ने बताया कि लोगों के द्वारा जानकारी दी गई जिसके बाद हम घटनास्थल पर पहुंचे तो लोगों में काफी आक्रोश था. इसके बाद हम वहां से निकल गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें