संवाददाता, पटना बिहार में नवंबर में ही वाहनों की बिक्री ने पिछले साल के आंकड़ों को पार कर लिया है.परिवहन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य भर में नवंबर माह में ही 13.15 लाख वाहनों की बिक्री हो चुकी है, जबकि, पिछले साल राज्य में कुल 12.88 लाख वाहन बिके थे. एक माह पहले ही 28 हजार वाहन अधिक बिक चुके हैं. वाहनों की बिक्री का रफ्तार बनी हुई है और इसमें लगातार बढ़ोतरी ही हो रही है. इस बिक्री में दोपहिया एवं चारपहिया गाड़ियों की संख्या अधिक है. वाहनों की बिक्री में केवल दो माह को छोड़ हर महीने हुई बढ़ोत्तरी रिपोर्ट के अनुसार वाहनों की बिक्री में केवल दो माह को छोड़ हर महीने ही बीते साल की अपेक्षा अधिक बढ़ोतरी हुई है. बीते 11 माह में वाहनों की बिक्री का ग्राफ 2023 की तुलना में लगातार ऊपर ही रहा है. वाहनों के हर वर्ग में ही रिकार्ड तेजी आयी है और उसमें बिक्री में पिछले साल के आंकड़ों को पीछे छोड़ा है. खासकर इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ-साथ सीएनजी वाहनों की बिक्री अधिक तेजी से बढ़ी है. ऐसे वाहनों के प्रति लोगों की रूचि बढ़ी है. हालांकि लग्जरी गाड़ियों को लेकर राज्य के लोगों में खूब आकर्षण है. तकरीबन हर ब्रांड के लग्जरी वाहनों की बिक्री सूबे में हो रही है.देश में लांच होने वाले वाहन पटना की सड़कों पर भी अगले ही दिन दिख जाती है. इवी वाहनों का क्रेज हाल के दिनों में काफी बढ़ा है. लोग नये-नये मॉडल ले रहे हैं. यह है पिछले आंकड़ा माह @2023@2024 जनवरी@82258 @93603 फरवरी@96851@104234 मार्च@112591@125207 अप्रैल@101928@144118 मई@145331@116654 जून@111848@115241 जुलाई@90905@109866 अगस्त@78466@88192 सितंबर@88683 @83611 अक्टूबर@90244@116284 नवंबर@176579@217210
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है