किशनगंज.अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन पखवाड़ा (25 नवंबर से 10 दिसंबर) के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास निगम के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कनकई सभागार में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई रविशंकर तिवारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी , आईसीडीएस, श्रीमती जीनत यासमीन, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं कोचाधामन द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यशाला में बाल विवाह, महिलाओं पर हिंसा, घरेलू हिंसा, पीसीपीएनडीटी, 181 महिला हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेंटर, महिला सशक्तिकरण, पोश, पोस्को जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई. इस सत्र का नेतृत्व डीसीपीओ, सीडीपीओ, डीपीओ और डीपीएम ने किया. विशेष अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता रौशनी परवीन भी उपस्थित थी, जिन्होंने अपना अनुभव साझा कर सभी को प्रेरित किया. उन्हें बाल विवाह के उन्मूलन में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए डब्लूसीडीसी सहित कई संगठनों के द्वारा सम्मानित किया गया है. कार्यशाला महिलाओं और बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.कार्यशाला में किशनगंज जिला अंतर्गत सभी महिला पर्यवेक्षिका, महिला एवं बाल विकास निगम के जिला मिशन समन्वयक लैंगिक विशेषज्ञ मनो सामाजिक परामर्श, महिला एवं विकास निगम के सभी कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है