17.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट जेवियर्स शतरंज में 256 खिलाड़ी हुए पुरस्कृत

विद्यालय वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी सभी 256 खिलाड़ीगण गुरुवार को प्रमाण-पत्र के साथ पुरस्कृत किये गये.

किशनगंज.जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा पिछले गुरुवार को संपन्न कराई गई विद्यालय वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी सभी 256 खिलाड़ीगण गुरुवार को प्रमाण-पत्र के साथ पुरस्कृत किये गये. इसकी जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने दी. कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले विद्यालय में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को विद्यालय के प्राचार्य फूलजेंस टोपनो, उपाचार्ज संजय खालको, संघ के वरीय उपाध्यक्ष दीप कुमार, कार्यक्रम के प्रायोजक साजिदूर रहमान व श्रीमती हादिया रहमान, संघ के महासचिव श्री दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव श्री कर्मकार ने संबोधित किया. मोटे तौर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शतरंज एक अत्यंत जटिल एवं मनोरंजक दिमागी खेल है. इसे खेलने से विद्यार्थियों के बुद्धिमत्ता, पैनापन, धैर्य, अनुशासन आदि में पर्याप्त वृद्धि होती है. साथ ही इसके प्रतियोगिताओं में भाग लेने से उनमें प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता, सामाजिक सूझबूझ और आत्मविश्वास में वृद्धि भी परिलक्षित किया जा सकता है. अतः सभी विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ इसे भी खेलने की आदत डालनी चाहिए. कार्यक्रम के संयोजक श्री कर्मकार एवं सह-संयोजक रोहन कुमार ने बताया कि इस समारोह में सभी विभागों के चैंपियन खिलाड़ीगण यथा सार्थक आनंद, मायरा रंजन, मैनाक मंडल,अमैरा रहमान, अनंत कर्ण, राजवी गुप्ता, संभव श्रेय,आयुषी रंजन, आयुष आनंद, दिव्यांशा रंजन, फैजल अहमद, दीपंकर बर्मन एवं दृष्टि दीया प्रामाणिक अपने-अपने चैंपियन ट्रॉफी ग्रहण कर फूले नहीं समाये. इस समारोह में सभी विभागों के 3-3 शीर्ष विजेताओं के अतिरिक्त शेष सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र के साथ पदक प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया. व्यवस्था संभालने में विद्यालय के खेल शिक्षक सुरोजीत हेंब्रम, प्रतिमा साबा, नेहा छोडने राय, दाविश विल्सन बारा, मौमिता मंडल एवं अन्य का महत्वपूर्ण सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें