23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजिरी बना गायब मिले दो शिक्षक, बीडीओ ने किया स्पष्टीकरण की मांग

शिक्षा विभाग के लगातार सख्ती और शिक्षकों के लोकेशन के साथ हाजिरी बनाने के निर्देश के बाद भी पिपरासी के बहुत से शिक्षक सुबह की हाजिरी बना कर गायब हो जा रहे है.

पिपरासी. शिक्षा विभाग के लगातार सख्ती और शिक्षकों के लोकेशन के साथ हाजिरी बनाने के निर्देश के बाद भी पिपरासी के बहुत से शिक्षक सुबह की हाजिरी बना कर गायब हो जा रहे है. इसका खुलासा गुरुवार को बीडीओ ओम राजपूत द्वारा प्राथमिक विद्यालय नया टोला भैंसिया के जांच के बाद हुआ.बीडीओ के जांच के दौरान एचएम के साथ एक सहायक शिक्षक हाजिरी बना कर गायब थे.वहीं बीडीओ ने जब उपस्थित शिक्षक से पूछा कि ये दोनों शिक्षक कहा है तो शिक्षक ने बीडीओ से बताया कि प्रधान शिक्षक संकुल पर गए है और सहायक शिक्षक बीआरसी पर गए है. इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान जब शिक्षकों की हाजिरी पंजी का निरीक्षण किया गया. तो प्रधान शिक्षक कृष्णचंद्र निषाद व सहायक शिक्षक पारस सिंह हाजिरी बना कर गायब थे.दोनों शिक्षक से बात की गई तो उनके बताए हुए कारण और उपस्थित शिक्षक द्वारा बताए गए कारण में अंतर पाया गया.बीडीओ ने दोनों के बाहर जाने का कारण भी पंजी पर अंकित नहीं किया गया था.अगर सहायक शिक्षक बीआरसी गए हुए है तो इस बात को पंजी में अंकित होना चाहिए था. बीडीओ ने बताया कि हाजिरी काटते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गई है.अगर जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया तो कार्रवाई के लिए जिला को लिखा जाएगा.वहीं लोगों में इस बात की चर्चा है कि जब विभाग के तरफ से निर्देश है कि पढ़ाई के समय में शिक्षकों को बीआरसी का चक्कर नहीं लगाना है तो फिर कैसे ये शिक्षक बीआरसी का चक्कर लगा रहे है. वहीं लोगों में यह भी चर्चा है कि ये लोग अक्सर हाजिरी बना कर गायब रहते है और शाम को हाजिरी बनाने आ जाते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें