25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास योजना को लेकर हंगामे के कारण तीन ग्राम पंचायतों में सभा स्थगित

बांग्लार बड़ी परियोजना के तहत हंगामा के कारण रघुनाथपुर प्रखंड एक अंतर्गत तृणमूल परिचालित तीन ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा स्थगित कर दी गयी. गुरुवार को इस प्रखंड के शाखा, बेरो तथा आढरा ग्राम पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया.

पुरुलिया.

बांग्लार बड़ी परियोजना के तहत हंगामा के कारण रघुनाथपुर प्रखंड एक अंतर्गत तृणमूल परिचालित तीन ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा स्थगित कर दी गयी. गुरुवार को इस प्रखंड के शाखा, बेरो तथा आढरा ग्राम पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्राम सभा के दौरान आवास योजना के तालिका को पढ़ते ही स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. शाखा ग्राम पंचायत में तो आवेदनकारियों ने जमकर हंगामा किया. आवास योजना के तहत जो सूची अधिकारियों ने पढ़ना आरंभ किया, उसे हाथ से छीन कर फाड़ दिया गया. अधिकारियों को घंटे भर घेर कर विरोध प्रदर्शन किया. बाद में बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और अधिकारियों को वहां से मुक्त कराया. स्थानीय वाशिंदा सोमनाथ बनर्जी, सांझी लाल बावरी ने बताया इस ग्राम पंचायत में 1719 लोगों का नाम आवास योजना के तालिका में शामिल किया गया था.

इसके बाद हम लोगों ने देखा यहां से जरूरतमंद 817 लोगों के नाम काट दिये गये हैं, जबकि तालिका में ऐसे लोग शामिल हैं, जिनमें दो मंजिला मकान हैं. इसलिए हम लोग चाहते हैं इस तालिका को रद्द कर नये सिरे से समीक्षा कर नयी तालिका बनायी जाये. उधर, बेरो ग्राम पंचायत में भी करीब तीन घंटे तक अधिकारी बैठे रहे, पर गांव वाले अपनी मांग पर अड़े रहे कि इस गांव के वाशिंदा शेख जब्बार, भारत चौबे ने बताया इस ग्राम पंचायत में 507 लोगों के नाम आवास तालिका में शामिल हैं, जबकि इसमें 184 लोगों के नाम काट दिये गये हैं. इस गांव में ऐसे लोग हैं, जिनके एक ही परिवार के कई लोगों का नाम इस सूची में शामिल हैं, जबकि जरूरतमंद लोगों के नाम सूची से रद्द कर दिये गये हैं.

हम लोग चाहते हैं जरूरतमंद लोगों के नाम सूची में शामिल किये जायें. आढरा ग्राम पंचायत में भी ग्राम सभा के दौरान जमकर हंगामा किया गया. आवास योजना के तहत जैसे ही अधिकारियों ने सूची पढ़ना आरंभ किया आवेदन कारियों ने हंगामा करना आरंभ कर दिया. अधिकारियों को घेर कर लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन भी किया गया. बाद में स्थिति देखते हुए प्रखंड से आये अधिकारी सभा स्थगित कर वापस लौट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें