लातेहार. भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के कार्यालय में 10 दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया. इस प्रशिक्षण मे 26 प्रशिक्षणार्थियों ने हिस्सा लिया. प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. मौके पर संस्थान के निदेशक संत प्रकाश भगत ने कहा कि बकरी पालन एक अच्छा व्यवसाय है और बैंक से ऋण लेकर इसे शुरू किया जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में सफल हो रही हैं और बकरी पालन का व्यवसाय भी उन्हें अच्छी आमदनी प्रदान कर सकता है. संतोष कुमार ने कहा कि आज महिलाएं पुरुषों से कहीं ज्यादा सफल हैं. वे हर क्षेत्र में परचम लहरा रही है. बकरी पालन के व्यवसाय से अच्छी आमदनी किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि महिलाएं अब राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में मजबूती से कदम बढ़ा रही हैं. संकाय पिंकू कुमार दुबे ने कहा कि आरसेटी लातेहार प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार शुरू करने में मदद करेगी और उन्हें बैंक ऋण प्राप्त करने में सहायता प्रदान करेगी. कार्यक्रम का संचालन पिंकू कुमार दुबे व धन्यवाद ज्ञापन राकेश कुमार शुक्ला किया. मौके पर रजनीश कुमार सिंह, रोशनी कुजूर सहित सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है