12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 से अनिश्चितकालीन चक्का जाम की चेतावनी

तुबैद कोलियरी से कोयला परिवहन कर रहे हाइवा में अपराधियों द्वारा आगजनी के बढ़े मामले तथा हाल के दिनों में बढ़ रहे आपराधिक गतिविधि को लेकर थाना परिसर में हाइवा ऑनर एसोसिएशन व ट्रांसपोर्टिंग कंपनी मां अंबे के बीच बैठक की गयी.

बालूमाथ. तुबैद कोलियरी से कोयला परिवहन कर रहे हाइवा में अपराधियों द्वारा आगजनी के बढ़े मामले तथा हाल के दिनों में बढ़ रहे आपराधिक गतिविधि को लेकर थाना परिसर में हाइवा ऑनर एसोसिएशन व ट्रांसपोर्टिंग कंपनी मां अंबे के बीच बैठक की गयी. एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रदीप साहू व अन्य सदस्यों ने सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने, परिवहन के दौरान वाहन को क्षति होने पर वाहन मालिक को होने वाले नुकसान की भरपाई कंपनी द्वारा करने, आबादी वाले क्षेत्रों में पानी का छिड़काव व स्पीड ब्रेकर की व्यवस्था करने, नियमानुसार वाहन को खदान से नही अपितू लोडिंग स्टॉक से देने, प्रत्येक वाहन से प्रतिमाह चार हजार रूपये की कटौती बंद करने, माल भाड़े में प्रति वर्ष दस फीसदी वृद्धि करने समेत आठ सूत्री मांग रखी गयी. इन मांगों पर कंपनी द्वारा सहमति नहीं बनी. इसके बाद हाइवा ऑनर एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अगर ट्रांसपोर्ट कंपनी आठ सूत्री मांग नहीं मानती है, तो 11 दिसंबर से एसोसिएशन अनिश्चितकालीन चक्का जाम करेगी. तुबैद कोलियरी से कोयला परिवहन नहीं होने दिया जायेगा .बैठक में मुख्य रूप से मां अंबे ट्रांसपोर्ट कंपनी के अधिकारी बलराम पांडेय, श्याम ट्रांसपोर्ट कंपनी के अधिकारी नीरू पासवान, एसोसिएशन की ओर से जिलाध्यक्ष चंद्रदीप प्रसाद, सचिव मो शाहनवाज, देवपाल प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें