14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सकड्डी में शटर तोड़ आभूषण दुकान में चोरी सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी ले गये चोर

पांच किलो चांदी के गहने, एक सौ ग्राम सोना और पांच हजार रुपये नकद की चोरी

कोईलवर.

कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी चौक के समीप राधाकुल कॉम्प्लेक्स में स्थित कल्याणी ज्वेलर्स का शटर उखाड़ कर चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दे डाला. इस दौरान चोरों ने लगभग पांच लाख रुपये के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया. चोरों के गैंग ने दुकान के अंदर सेफ को तोड़ उसमें रखे सोने-चांदी के गहने के साथ काउंटर में रखे पांच हजार रुपये नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया. जाते-जाते चोर सीसीटीवी का डीवीआर और हार्डडिस्क भी उखाड़ कर लेते गये, जिससे घटना का कोई भी फुटेज हाथ नहीं लगा.

घटना को लेकर दुकानदार मनोज कुमार गुप्ता ने गुरुवार को कोईलवर थाना को लिखित सूचना दी. आवेदन में पीड़ित ने पांच किलो चांदी के गहने, एक सौ ग्राम सोना और पांच हजार रुपये नकदी का मामला दर्ज कराया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल में जुट गयी. घटनास्थल के आसपास के घरों और दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान में जुट गयी है. इधर रात्रि साढ़े दस बजे के लगभग सकड्डी से गुजर रहे कुछ लोगों ने बताया कि बुधवार रात्रि में लगभग साढ़े दस और पौने 11 बजे के बीच एक सजी हुई कार (दूल्हे की कार जैसी) लगी थी, जिसके आसपास पांच-छह की संख्या में बाइकें भी लगी थीं. चूंकि शादी का सीजन चल रहा है, तो लोगों ने इसपर ध्यान नहीं दिया. शायद इन्ही के द्वारा घटना को अंजाम दिया होगा. आसपास की दुकानों और घरों में लगे सीसीटीवी में भी कल्याणी ज्वेलर्स पास कुछ बाइक सवार दिखे हैं. चोरी की घटना के बाद चोर सकड्डी गांव जानेवाली सड़क होते भाग निकले हैं. इधर घटना के संबंध एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें