संवाददाता, पटना आइआइटी पटना में सात दिसंबर को राज्य स्तरीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में बिहार राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 76 विद्यार्थी (प्रति जिले दो छात्र-छात्रा) भाग लेंगे. यह कार्यक्रम बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. रेड रिबन क्विज का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना और इसके नियंत्रण के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान करना है. इस आयोजन के माध्यम से हम समाज में एचआइवी-एड्स से संबंधित सही जानकारी का प्रचार-प्रसार करना चाहते हैं, ताकि युवा पीढ़ी इसके प्रति फैले मिथकों को समझ सके और एक स्वस्थ जीवनशैली की ओर कदम बढ़ा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है