शेखपुरा. शहर के कचहरी के समीप पिंटू होटल बिल्डिंग में शेखपुरा टाउन थाना की पुलिस ने राधा कंप्यूटर नामक दुकान में छापेमारी. इस दौरान दुकान की सघन तलाशी ली गयी. इसके बाद टाउन थाना धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सौ फीट की दूरी पर अवस्थित दूकानदार के घर में भी छानबीन करने पहुंची. इधर, इस छापेमारी को लेकर आसपास के दुकानदारों में हडकंप व्याप्त हो गया है. राधा कंप्यूटर शादी कार्ड प्रिंटिंग का कार्य करता है. पुलिस फिलहाल दुकानदार को हिरासत में लेकर छापेमारी कार्य को अंजाम देने में लगी हुई है. इस सबंध में लोगों में तरह –तरह की चर्चाएं है. इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि सरकारी कागजात, नकली स्टांप पेपर की प्रिंटिंग की सूचना पर पुलिस छापेमारी करने में जुटी है.दूकानदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. गहराई से छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है