बिहारशरीफ. रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह श्रमजीवी ट्रेन के टॉयलेट से बेहोशी की हालत में एक युवक मिला. युवक को इलाज के लिए रेल थाना पुलिस ने सदर अस्पताल लाया. जहां युवक का इलाज किया जा रहा है. रेल थाना अध्यक्ष ने बताया कि यात्रियों द्वारा सूचना मिला की राजगीर नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस के टॉयलेट में एक युवक गिरा हुआ है. जिसके बाद पुलिसकर्मी द्वारा युवक को बाहर निकाल कर होश में लाने का प्रयास किया गया. लेकिन वह होश में नहीं आया. इसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है. उसकी पहचान की कोशिश कराई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है