21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में दस माह में 80 लोग सर्पदंश का शिकार

सांप के काटने के बाद लोग ओझा-गुनी व झाड़-फूंक में न पड़ें, सीधा पहुंचे अस्पताल

साहिबगंज. जिले में जनवरी से अक्तूबर तक यानी 10 माह में कुल 80 लोगो को सांप ने काटा लिया है, जिसमें 42 पुरुष व 38 महिला शामिल है. सांप के काटने के बाद सभी 80 लोग इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकत्सकों ने सभी का इलाज किया. सभी सदर अस्पताल से स्वास्थ्य होकर अपने घर लौटे. हालांकि सांप के काटने के बाद सदर अस्पताल में इलाजरत एक भी लोगों के मरने की जानकारी अस्पताल प्रशासन को नही है. इस संबंध में सदर अस्पताल के प्रशासनिक डीएस डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि जिसे भी सांप काटा है और समय पर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंच जाते हैं तो उसकी जान बच जाती है, जो लो झाड़-फूंक व ओझा-गुनी के चक्कर में पड़ते हैं वैसे मरीजों की हालत बिगड़ते चली जाती है और मौत भी हो जाती है. बाढ़ के समय सांप काटने की संख्या में हुई थी वृद्धि साहिबगंज. साहिबगंज में बाढ़ के समय सांप काटने की संख्या में वृद्धि हुई थी. जुलाई से अक्तूबर तक के आंकड़ों पर गौर करें तो इन चार माह में कुल 62 लोग को सांप ने काटा, जिसमे 34 पुरुष व 28 महिलाएं शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, जुलाई से अक्तूबर के बीच गंगा नदी व दियारा क्षेत्र में बाढ़ रहने के कारण सांप काटने की घटनाओं ंमे बेतहाशा वृद्धि हो जाती है. यही कारण है कि बाढ़ के समय में सांप काटने की घटना अधिक होती है. सांप काटे तो तुरंत पहुंचें अस्पताल, बच सकती है जान : डा मोहन साहिबगंज. सांप काटने के बाद लोग झाड़-फूंक व ओझा-गुणी के चक्कर में कदापि ना पड़ें. समय न गंवाते हुए इलाज के लिए अस्पताल पहुंचें. अस्पताल में सांप काटने पर लगाये जाने वाली एंटी स्नैक वैनम का इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. पीड़ितों को एंटी स्नैक वैनम का इंजेक्शन समय पर लगने से मरीजों की हालत में जल्द सुधार आने लगता है. इसलिए सभी से मेरा अनुरोध होगा कि अपने आसपास किसी को अगर सांप काटे तो पीड़ित को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करायें. ताकि पीड़ित का समय पर इलाज प्रारंभ कर उनकी जान बचाई जा सके. -डॉ मोहन मुर्मू, अस्पताल उपाधीक्षक, साहिबगंज जनवरी से अक्टूबर 2024 तक सांप काटे पुरुष व महिलाओ की संख्या की सूची इस प्रकार है माह- पुरुष – महिला जनवरी-0-0-0 फ़रवरी -1-1-2 मार्च- 1-2-3 अप्रैल -1-2-3 मई -3-1-4 जून-2-4-6 जुलाई -7-7-14 अगस्त -12-5-17 सितम्बर -9-11-20 अक्टूबर -6-5-11 टोटल-42-38-80 नोट- यह सूची सदर अस्पताल से ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें