पोड़ैयाहाट वासियों को लगभग 15 दिनों से शहरी जलापूर्ति योजना के तहत बने पानी टंकी का लाभ नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों का पेयजल आपूर्ति ठप पड़ा हुआ है. 10 करोड़ की लागत से बना 1,44000 लीटर का बना पानी टंकी का लाभ आम लोगों को नहीं मिल पा रहा है. कभी-कभार पानी की सप्लाई की जाती है, लेकिन बीते 15 दिनों से पानी का सप्लाई पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है. ग्रामीणों ने मामले को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है. ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि सरकार के करोड़ों खर्च के बावजूद आम लोगों को पानी नहीं पहुंचना कई सवाल को जन्म दे रहा है. आखिर इतनी राशि के खर्च के बावजूद सरकारी योजना का लाभ आम लोगों तक क्यों नहीं पहुंच पा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है