23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : तीन बूथों पर चक्रधरपुर के 2,105 रेलकर्मियों ने डाले वोट

रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव का दूसरा दिन : चक्रधरपुर रेल मंडल के हजारों रेलकर्मियों ने किया मतदान

चक्रधरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे में मान्यता प्राप्ति के लिये रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव का मतदान चक्रधरपुर में गुरुवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. चक्रधरपुर के बूथ संख्या-16 ट्रेनिंग स्कूल के पोलिंग बूथ में 71.44 प्रतिशत मतदान हुआ. इस बूथ में कुल 956 मतदाता हैं. इसमें 683 मतदाताओं ने वोट डाले. बूथ संख्या-13 वेटिंग हॉल सीनियर डीपीओ ऑफिस चक्रधरपुर के पोलिंग बूथ में 54.73 वोटिंग हुई. इस बूथ में कुल 1319 मतदाता हैं, इसमें 722 मतदाताओं ने वोटिंग की है. इस बूथ में शुक्रवार को रनिंग स्टाफ मतदान करेंगे. जबकि तीसरा बूथ संख्या-14 वरीय अनुभाग अभियंता रेल पथ चक्रधरपुर के पोलिंग बूथ में 65.42 प्रतिशत वोट डाले गये. इस बूथ में कुल मतदाताओं की संख्या 1070 है, इसमें 700 रेलकर्मी मतदाताओं ने वोट डाले हैं. इस साल मनोहरपुर के बूथ संख्या- 12 में 53.16 प्रतिशत मतदान हुआ. इस पोलिंग बूथ में कुल 617 मतदाता है, जिसमें 328 रेलकर्मी मतदाताओं ने वोटिंग की है.

बूथ संख्या पहले दिन दूसरे दिन का मतदान कुल मतदान कुल मतदाता प्रतिशत16 430 253 683 956 71.4413 320 402 722 1319 54.73

14 335 365 700 1070 65.4212 200 138 328 617 53.16

11 पोलिंग बूथों पर आज रनिंग स्टाफ करेंगे मतदान

चक्रधरपुर रेल मंडल में 11 पोलिंग बूथों पर 6 दिसंबर को रनिंग स्टाफ के लिए मतदान होगा. इस दौरान रनिंग स्टाफ को छोड़कर किसी भी अन्य कर्मचारी मतदाता को मतदान करने की अनुमति नहीं होगी. चुनाव के सह-पीठासीन अधिकारी डॉ ऋषभ सिन्हा ने गुरुवार को यह निर्देश दिया है. उन्होंने रेल मंडल के 11 पोलिंग बूथ संख्या व सूची जारी की है. सभी मतदान सहायकों व मतदान एजेंटों को तैनात रहने का दिशा-निर्देश दिया है. 6 दिसंबर को चक्रधरपुर में केवल एक ही बूथ में मतदान होगा. इसमें रनिंग स्टाफ जो ट्रेन लेकर बाहर जाते हैं और एक दिन में लौट नहीं पाते हैं. वही मतदान कर सकेंगे. गुरुवार को मतदान को लेकर रेलकर्मी उत्साहित और अपनी पसंदीदा यूनियन को मान्यता दिलाने के लिए वोट किया. मतपेटियों को सील कर स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया. इस बार कुल 6 यूनियनें अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं.

इन बूथों में केवल रनिंग स्टाफ आज करेंगे मतदान

बूथ संख्या पोलिंग बूथ स्थान

2 पर्सनल फिल्ड ऑफिस, झारसुगुड़ा

15 मैकेनिकल रेस्ट रुम, लाइकेरा

6 एसएसई सीएंडडब्ल्यू एक्सचेंज यार्ड, बंडामुंडा11 सबऑर्डिनेट रेस्ट रूम, राउरकेला

12 एसएसई पीवे ऑफिस, मनोहरपुर13 वेटिंग रूम सीनियर डीपीओ ऑफिस, चक्रधरपुर

19 जेआरटीआई, सीनी

20 एसएसई पीवे ऑफिस, आदित्यपुर

22 एसएसई पीवे ऑफिस रूम, डांगुवापोसी

26 एसएसई विद्युत जी ऑफिस, टाटानगर

30 एसएसई पीवे ऑफिस, बांसपानी

चुनाव परिणाम 12 दिसंबर को

चुनाव के परिणाम को लेकर रेल कर्मचारियों व यूनियनों में उत्सुकता है. 12 दिसंबर को घोषित होने वाले चुनाव परिणाम में यह तय होगा कि कौन सी यूनियन मान्यता प्राप्त करेगी. रेलवे यूनियन चुनाव में भाग ले रहे हजारों रेलकर्मियों की सक्रिय भागीदारी से यह स्पष्ट है कि वे अपने अधिकारों व बेहतर भविष्य को लेकर काफी जागरूक हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें