चौथम. थाना क्षेत्र के नवादा गांव में सोमवार को छेड़खानी के एक आरोपित को गिरफ्तार कर लौट रहे डायल 112 की पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार मंडल ने बताया कि पुलिस पर हमला करने के आरोपित नवादा गांव के ललिता देवी, पप्पू कुमार, राणा सिंह, इंदल यादव एवं विवेक कुमार को गिरफ्तार किया गया. जबकि नवादा गांव से ही नशे के हालत में सुजीत कुमार को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. बता दें कि पुलिस वाहन पर हमला करने के मामले में डायल 112 के एएसआइ अभिमन्यु सिंह के आवेदन पर 45 नामजद व 50 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है