खगड़िया. सनातन संघर्ष समिति द्वारा बांग्लादेश में हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध धर्म के लोगों का किये जा रहे अत्याचार के विरोध में आक्रोश रैली निकाली गयी. गुरुवार को सभी सामाजिक, धार्मिक, व्यवसायिक व समाजसेवी संगठनों ने आक्रोश मार्च निकाला. सनातनी संघर्ष समिति के संयोजक भरत सिंह जोशी ने बताया कि बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के विरुद्ध संगठित होकर उन सभी के समर्थन में आर्य समाज मंदिर के प्रांगण में एकत्रित होकर भाजपा महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष वंदना सिंह पटेल के नेतृत्व में आक्रोश रैली निकाली गयी. कहा हिंदू युवा करें पुकार अब न सहेंगे अत्याचार. बांग्लादेश में मानवाधिकार आयोग चुप्पी तोड़ो. दुनिया के मानवतावादी एक हो. रैली आर्य समाज मंदिर से निकलकर मेन रोड, मील रोड, स्टेशन रोड, ओवर ब्रिज एवं कचहरी रोड होते हुए समाहरणालय तक पहुंचे. समाहरणालय के समीप सभा में तबदील हो गया. समाहरणालय के समक्ष ही सभी धरना प्रदर्शन करते हुए नारे लगाये. सनातनी संतों व सनातन संघर्ष समिति के संयोजक भरत सिंह जोशी की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में लोकतांत्रिक सरकार को हटाकर सत्ता में मो. यूनुस की कट्टरपंथी सरकार आयी है. सरकार के सह पर वहां अल्पसंख्यक हिंदू व अन्य धर्मों के लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं. मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ की जा रही है. हमारी महिलाओं व बहन-बेटियों के साथ गलत व्यवहार हो रहा है. इस बात को लेकर देशभर में आक्रोश है. इसके विरोध में आक्रोश रैली निकाली गयी है. राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. डॉ विवेकानंद ने कहा कि एजेंसियां भी मूकदर्शक बनी हैं. इसे रोकने के लिए समाज को एकजुट होकर आवाज उठाने की जरूरत है. भारत व विश्व का हर व्यक्ति बांग्लादेश की घटनाक्रम से परिचित हैं. कट्टरता के इस रूप से मानवता शर्मसार है. शांतिप्रिय और वसुदेव कुटुंबकम की भावना रखने वाले हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. अन्य अल्पसंख्यक भी अत्याचार की चपेट में हैं. दुकानें जलायी जा रही है. घरों में घुसकर महिलाओं का उत्पीड़न किया जा रहा है. भाजपा महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष वंदना सिंह पटेल ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर वैश्विक विरोध की कमी दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि सभी संगठनों को मिलकर बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाना चाहिए. ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, सुनील कुमार, मुकेश कुमार, जितेंद्र यादव, राजू पासवान, अंकित सिंह चंदेल, कुमार शानू, नंदन राय, नीतीश पासवान, रौशन कुमार, विक्की कुमार, रुबी कुमारी, बिमल कुमार, मनीषा राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है