Madhubani News. जयनगर. पड़ोसी देश नेपाल जनकपुर में होने वाले विवाह पंचमी महोत्सव को लेकर रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए एवं यात्रियों की सुविधा को लेकर नेपाली ट्रेन परिचालन को फेरा बढ़ा दिया गया है. यह जानकारी नेपाली रेल प्रबंधक संचालक निरंजन झा ने दी है. कहा कि विश्व प्रसिद्ध विवाह पंचमी महोत्सव को लेकर हर साल की भांति इस साल भी रेल यात्रियों को सुविधा को देखते हुए 6 दिसंबर को विवाह पंचमी महोत्सव में रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर जयनगर जनकपुरधाम रेल खंड पर नेपाली ट्रेन का परिचालन एक दिन में तीन बार ट्रेन का परिचालन किया गया है. यह परिचालन 6 दिसंबर को आयोजित होने वाले विवाह पंचमी महोत्सव को लेकर जयनगर से चलने वाली नेपाली ट्रेन में संभावित श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 5, 6 ,7 दिसंबर को जयनगर व जनकपुरधाम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन कई बार आगमन एवं प्रस्थान करेगी. श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रहेगी तो इसे आगे पीछे बढ़ाया भी जा सकता है. नेपाल रेलवे के प्रबंधन संचालक ने बताया कि भारत-नेपाल के बीच अटूट रोटी-बेटी का संबंध है. महोत्सव में हर साल लाखों श्रद्धालु भाग लेने के लिए जनकपुरधाम आते हैं. नेपाली पुलिस बल की तैनाती होगी. यात्रियों की सुरक्षा पर फोकस रहेगा. नेपाली रेलवे की ओर से विवाह पंचमी में किसी भी श्रद्धालु को रेल यात्रा में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो और उन्हें रेल सुविधा मिले, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा हैं. नेपाली ट्रेन में नेपाली पुलिस बल की तैनाती की गई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है