19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: राज दरभंगा के मंदिरों के आभूषणों को बैंक से निकालकर बेचने वालों की बढ़ सकती मुश्किलें

Darbhanga News:आभूषणों को गलत ढंग से बैंक से निकालकर बेचने के मामले में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय थाना में दर्ज प्राथमिकी के आरोपितों की मुश्किल बढ़ सकती है.

Darbhanga News: दरभंगा. राज दरभंगा के 108 मंदिरों के आभूषणों को गलत ढंग से बैंक से निकालकर बेचने के मामले में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय थाना में दर्ज प्राथमिकी के आरोपितों की मुश्किल बढ़ सकती है. मामले के मुख्य आरोपित मधुबनी जिले के मगरौनी निवासी उदयनाथ झा उर्फ विष्णु को पटना उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत याचिका रद्द हो जाने के पश्चात अब उक्त मामले में पूर्व में न्यायालय द्वारा पारित ””””मुदालह के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करना””””(नो कोअरसिव स्टेप) की बाध्यता अनुसंधानकर्ता पर समाप्त हो गयी. अनुसंधानकर्ता अब मामले में आगे की कार्रवाई कर सकता है. विदित हो कि दरभंगा के एडिशनल सेशन जज तीन की अदालत से आठ अप्रैल 2024 को आरोपित की अग्रिम जमानत अर्जी रद होने के पश्चात उसने उच्च न्यायालय में क्रिमिनल मिसलेनियस दायर किया था. सुनवाई के क्रम में अदालत ने तत्काल “नो कोअरसिव स्टेप ” का आदेश दिया था. उच्च न्यायालय के जस्टिस अंजनी कुमार शरण की अदालत ने दो दिसंबर 2024 को सुनवाई के पश्चात आरोपित सह मधुबनी जिले के मंगरौनी निवासी उदयनाथ झा उर्फ विष्णु की अग्रिम जमानत की अर्जी को रद्द कर दिया.

जब्त सामग्री को स्टेट बैंक के लॉकर में रखने का दिया गया था आदेश

पूर्व में दरभंगा राज परिवार के कुमार कपिलेश्वर सिंह की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी को गंभीरता से लेते हुए न्यायालय ने कांड के अनुसंधानक को घटना से संबंधित जब्त सामग्री को स्टेट बैंक के लॉकर में रखने का आदेश दिया था. मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक ने दो अप्रैल 2024 को अनुसंधानकर्ता को समीक्षात्मक टिप्पणी निर्गत कर कुछ प्रमुख बिंदुआं पर साक्ष्य एकत्रित करने का आदेश दिया था. अब लोगों की निगाहें अनुसंधानकर्ता के अगले कदम पर टिकी है.

दुकान से बरामद हुआ था गला हुआ 1.6 किलो सोना और 33 किलो चांदी

इस मामले को लेकर 30 जनवरी 2024 को राजकुमार कपिलेश्वर सिंह ने विश्वविद्यालय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी दर्ज होने के एक घंटे के अंदर पुलिस ने शत्रुघ्न प्रसाद के दरभंगा टावर स्थित दुकान से गला हुआ 1.6 किलो सोना और 33 किलो चांदी जब्त कर लिया था. इसके बाद उदयनाथ झा उर्फ विष्णु, ट्रस्ट के प्रबंधक केदारनाथ मिश्रा और आभूषण दुकानदार सह लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहमगंज निवासी शत्रुघ्न प्रसाद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी को बाद में छोड़ दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें