जहानाबाद.
पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर लोदीपुर गांव के समीप गुरुवार की शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक लोदीपुर गांव का ही रहने वाला विनोद कुमार बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह सड़क पार कर रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. धक्का मार कर अज्ञात वाहन फरार हो गया. इधर दुर्घटना के बाद लोदीपुर गांव के उक्त व्यक्ति की मौत होने पर गांव के लोग आक्रोशित हो उठे. बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पटना- गया राष्ट्रीय राजमार्ग 83 को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर कड़ौना थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों को मनाने का भरसक प्रयास किया, किंतु ग्रामीण नहीं माने और वे मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. ग्रामीणों के विरोध के कारण पुलिस मृतक शव को अपने कब्जे में नहीं ले पाई. करीब एक घंटे तक लोगों ने सड़क को जाम रखा, जिसके कारण इस बीच पटना गया राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर लोदीपुर के समीप दोनों और लंबा जाम लग गया. इसमें बड़ी संख्या में पटना- गया के अलावा रांची, टाटा, भोजपुर, औरंगाबाद सहित अन्य क्षेत्रों की ओर जाने वाली गाड़ियां फंसी रही. बाद में जहानाबाद सदर के बीडीओ ने वहां पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और उन्हें उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों का जाम हटाया जा सका. जाम समाप्त होने के बाद कड़ौना थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस घटना के सिलसिले में मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है