हुलासगंज.
थाना क्षेत्र के मुरगांव पंचायत स्थित कटौली गांव के पास जहानाबाद-इस्लामपुर रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान इस्लामपुर थाना क्षेत्र के कोविल गांव निवासी नीतीश कुमार, पिता रामप्रवेश मोची के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार जहानाबाद से अपने गांव लौट रहे थे, तभी उनकी पिकअप वैन से जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और घटनास्थल पर ही कुछ देर बाद उनकी मृत्यु हो गयी. परिवारजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए इस्लामपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. प्रशासन ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेज दिया. इस मामले में जांच शुरू कर दी गयी है और स्थानीय लोगों से अपील की गयी है कि सड़क पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं. युवक के असमय निधन से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिवार के सदस्य रो-रोकर बेहाल है.कोर्ट एरिया से बाइक चोरी कर भाग रहा युवक रंगे हाथ धराया : जहानाबाद.
नगर थाना क्षेत्र के कोर्ट एरिया से बाइक चोरी कर भाग रहे एक चोर को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया बाइक चोर नगर थाना क्षेत्र के हसौडापर का रहने वाला मनीष कुमार बताया जाता है, जिसे पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुटी है. बताया जाता है कि भगवानपुर का रहने एक युवक अपाचे बाइक से संबंधी के साथ व्यवहार न्यायालय में किसी काम से पहुंचे थे और बाइक को कोर्ट के गेट के पास खड़ी कर दी थी. कुछ देर बाद युवक लौटा तो देखा कि उनकी बाइक गायब है. आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि कुछ दूरी पर एक चोरी की बाइक के साथ युवक को पकड़ा गया है तो युवक ने अपनी बाइक की पहचान की. गिरफ्तार चोर को पकड़कर आगे से कार्रवाई में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है