पकरीबरावां.
नवादा-जमुई स्टेट हाइवे पर धमौल थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलखुंडा मोड़ के समीप सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. घटना बुधवार की रात की बतायी जा रही है. इस घटना में बाइक सवार दो युवक घायल हो गये थे, जिन्हे स्थानीय पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां भेजा गया. वहां से गंभीर रूप से घायल युवक को सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान रोह थाना इलाके के रुस्तमपुर निवासी मदन महतो के 25 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार के रूप में की गयी. दुर्घटना कैसे हुई पुलिस जांच कर रही है. थानाध्यक्ष हिमांशु पप्पू ने बताया कि पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है