प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव में नागेश्वर दास व अशोक दास दोनों भाइयों के बीच लगभग 2 वर्षों से जमीन बंटवारे को ले विवाद चल रहा था. मामले को ले पंचायत भी हुई थी. गुरुवार को उक्त विवाद को ले दोनों भाइयों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गया. जिसके बाद दोनों पक्षों से लाठी व कुल्हाड़ी से वार होने लगा. घटना में नागेश्वर दास का पैर का आधा हिस्सा कट गया वहीं अशोक के चोट लगी है. घटना में बीच-बचाव कर रहे राहुल कुमार, खुशबु कुमारी , अंजली कुमारी, सोनी देवी भी घायल हो गए. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल नागेश्वर दास को गावां थाना लाया गया. जहां से इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया. अस्पताल प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाना में आवेदन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है