18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand College NAAC Accreditation: तीन सदस्यीय टीम ने कॉलेज में उपलब्ध संसाधनों की जांच की

Jharkhand College NAAC Accreditation: राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की तीन सदस्यीय टीम ने चार और पांच दिसंबर को झारखंड कॉलेज डुमरी में शैक्षणिक, उपलब्ध संसाधनों, छात्र गतिविधि, शिक्षक क्वालिटी जैसे विभिन्न बिंदुओं पर जांच की. टीम में चेयरपर्सन डॉ एस आर्मस्ट्रांग, फारूक शाह एवं रीना इत्तायाचान शामिल थे. निरीक्षण के आधार पर टीम रिपोर्ट तैयार करेगी.

कॉलेज की बेहतर ग्रेडिंग रिपोर्ट पर ही निर्भर करेगी. पहले दिन नैक की टीम ने कॉलेज के सभी विभाग प्रमुखों के साथ बैठक की. साथ ही, कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं, खेल गतिविधियों, गृह विज्ञान विभाग, गणित, इकोनॉमिक्स, हिन्दी, अंग्रेजी, राजनीतिक विज्ञान, कॉमर्स विभागों का निरीक्षण करते हुए इन विभागों में पिछले पांच साल में कितने विद्यार्थी पासआउट हुए और उन बच्चों ने क्या उपलब्धियां हासिल कीं, इस रिकाॅर्ड की जांच की. टीम के कॉलेज पहुंचने पर एनसीसी कैडेटों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. मौके पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो पीके सिन्हा, डाॅ मुनीलाल ठाकुर, डाॅ सुजीत माथुर, डाॅ बीएन प्रसाद, प्रो मनोज सिंह, प्रो शंकर ठाकुर, प्रो घनश्याम यादव, प्रो आरके सिंह, प्रो राजेश प्रसाद, प्रो उमाशंकर राय, प्रो तालेश्वर नायक, प्रो अमिता मिश्रा, कैलाश चौधरी, रवि कुमार सिन्हा आदि आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें