14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: अटका में दूसरे दिन भी हाथियों का उत्पात जारी, दो घरों को तोड़ा, खलिहान में रखा धान खा गये

Giridih News: बगोदर प्रखंड के अटका में हाथियों का जमकर उत्पात दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. हजारीबाग जिले से भटककर पहुंचे करीब 25 की संख्या में हाथियों का झुंड बुधवार की देर शाम अटका के किसानों के खेतों में काटकर रखे धान की फसल को चट कर गया.

बुधवार की रात अटका के करमाटांड़, दमवाआ इलाके में रात भर हाथियों ने उत्पात मचाया. हाथियों ने मोहन महतो, बासुदेव महतो का एस्बेस्टस के घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. गोवर्धन मंडल, भुनेश्वर मंडल, जोधन मंडल, तेजन महतो, खेमिया देवी, बहादुर मंडल, लालजीत मंडल, तिलक महतो, सविता देवी का खेतों में फसल को नुकसान पहुंचाया है. इसके अलावा हाथियों ने किसानों के खेतों में तैयार आलू, गोभी, लहर, गन्ना के फसल को खाते हुए बर्बाद कर दिया है. इधर रात में ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है जहां वन विभाग पहुंचकर मशाल और साईरन बजाकर ग्रामीणों की मदद से हाथियों को भगाया गया है. बताया जाता है कि हाथियों के द्वारा दो समूह में बंटकर इलाके में फसलों को बर्बाद कर रहे है जिससे किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. इधर दो दिनों से हाथियों के उत्पात से किसान भयभीत है. किसानों का कहना है कि हर दो, तीन माह में हाथी इलाके में घुस जाते हैं और हाथियों के खेतों और बारी और घरों को तोड़ देते हैं जिससे नुकसान का मुआवजा भी समय पर नहीं मिल पाता है. इससे किसानों की परेशानी लगातार बनी हुई हैं. हाथियों का झुंड ने बहादुर मंडल के ट्रैक्टर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है जो कि खेत से धान का बंडल लेकर आ रहा था. वहीं हाथियों ने उन्हें दौड़ा दिया जिससे वे जान बचाकर भाग निकला. इस दौरान ट्रैक्टर का इंजन को पलट दिया जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. इधर गुरुवार को जिप सदस्य दुर्गेश कुमार, मुखिया संतोष मंडल ने क्षेत्र में हाथियों के उत्पात की सूचना पर दौरा किया है. वहीं घटना की जानकारी सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो को भी अवगत कराया गया है. साथ ही वन विभाग से बात कर पीड़ितों को समय पर मुआवजा का भुगतान करने की बात कही गयी है. मौके पर सुरेश मंडल, मदन मंडल, भुनेश्वर मोदी, धर्मवीर मंडल, रवि मंडल, नुनूलाल मेहता, गजाधर मिश्रा, भूटु मंडल, लालजीत मंडल समेत दर्जनों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें