चिरिया. डीएवी पब्लिक स्कूल सेल संबद्ध चिरिया माइंस के बच्चों ने नेशनल स्पोर्ट्स में उम्दा प्रदर्शन कर जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरान्वित किया है. प्राचार्य शिवनारायण सिंह के मार्गदर्शन में बच्चों ने आधा दर्जन से भी अधिक मेडल हासिल कर अपनी पहचान बनायी है. डीएवी के राष्ट्रीय स्तर कराटे में राखी श्री ने स्वर्ण पदक एवं तृप्ति सेनापति ने रजत पदक प्राप्त की है. फुटबॉल भालिका में नेहा बानरा सिल्वर मेडल, अंशुमाला सिल्वर मेडल, पी श्रुति रजत पदक, सालु सुहाना रजत पदक, प्रगति मुखी रजत पदक प्राप्त की है. दूसरी ओर तीरंदाजी में दिव्यांशी समद ने 2 स्वर्ण एवं 2 रजत पदक जीता है. प्राची नाग ने 3 स्वर्ण एवं 1 रजत पदक हासिल की है. डीएवी चिरिया की तीरंदाजी में विजेता अंडर-17 की लड़कियां रही है. प्राचार्य शिवनारायण सिंह ने बताया कि बच्चों का प्रदर्शन सराहनीय है. उन्होंने सफलता का श्रेय क्रीड़ा शिक्षक सुमित सेनापति के साथ-साथ विद्यालय के अन्य शिक्षकों को दिया है.
उत्कृष्ट कार्य के लिए लोको पायलट अजीत कुमार सम्मानित
चक्रधरपुर. सीनी के लोको पायलट अजीत कुमार को दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने सम्मानित किया. यह सम्मान उन्हें सतर्कता व तत्परता के साथ बड़ा रेल हादसे को रोकने के लिए मिला. रेल जीएम श्री मिश्रा ने लोको पायलट अजीत कुमार को योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया. राजखरसावां स्टेशन पर चलती मालगाड़ी पर फुटओवर ब्रिज का बड़ा स्लैब गिर गया था. लोको पायलट अजीत ने मालगाड़ी के चालक को वीएचएफ में सूचना दी. इससे मालगाड़ी के लोको पायलट वॉकी टॉकी से आवाज सुनते ही ट्रेन खड़ी कर दी. इससे एक बड़ा रेल हादसा टल गया. इस हादसे को रोकने के लिए चक्रधरपुर के एलपी बीएल बागे व एएलपी को भी सराहनीय कार्य के लिये सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है