19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : खेल विभाग में कंप्यूटर नहीं, जरूरी कार्यों के लिए कैफे जाते हैं पदाधिकारी

कोल्हान विवि. खेल विभाग निष्क्रिय, टूट रहा खिलाड़ियों का मनोबल

लाखों रुपये के कंप्यूटर विश्वविद्यालय में बिना उपयोग धूल फांक रहे

अनिल रंजन, चाईबासा.कोल्हान विश्वविद्यालय के गठन के 15 साल बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन खेल के प्रति संवेदनशील नहीं है. यहां कई घटनाएं व गतिविधियां ऐसी होती रही हैं, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल टूटता रहा है. विश्वविद्यालय की कार्य प्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. 2009 में विश्वविद्यालय का गठन होने के बाद जैसे-तैसे स्पोर्ट्स का संचालन शुरू हुआ.यहां खेल विभाग के लिए कमरा मुहैया करा दिया गया, लेकिन इसमें कंप्यूटर नहीं लगा है. ऐसे में खेल संबंधी कार्य के लिए विभिन्न विभागों में भटकना पड़ता है. विभाग में कंप्यूटर फ्री नहीं होने पर बाहर कैफे जाकर कार्य करने पड़ते हैं. हालांकि, लाखों रुपये के कंप्यूटर विश्वविद्यालय के पास बिना उपयोग के धूल फांक रहे हैं.

बाहर खेलने के लिए प्लेयरों की ऑनलाइन इंट्री जरूरी

सूत्रों के अनुसार, अलग-अलग राज्यों व अंतर महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में प्लेयरों को भेजने के लिए ऑनलाइन इंट्री करनी पड़ती है. प्लेयरों का सर्टिफिकेट निकालना पड़ता है. अलग-अलग फाइलों का डाक्यूमेंटेशन करना पड़ता है. विश्वविद्यालय द्वारा खेल के लिए दिये गये निर्देशों को कॉलेजों में भेजना पड़ता है. जहां खेल का आयोजन हो रहा हो वहां प्लेयरों की एलिजिब्लिटी को बनाकर मेल करना पड़ता है. सूत्रों के अनुसार, 2017 में नैक की ग्रेडिंग के समय विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पोर्ट्स विभाग का गठन करते हुए एक कमरा उपलब्ध कराया गया. हालांकि, विभागीय कार्यों के संचालन के लिए आवश्यक सुविधाएं आज तक व्यवस्थित नहीं मिल सकी हैं. परिणाम विश्वविद्यालय स्तर पर खेले जाने वाले खेलों में कभी खिलाड़ी नहीं भेजे जाते, तो कभी प्रदर्शन बेहतर नहीं होता. अब तक स्पोर्ट्स कोटे से केयू के किसी खिलाड़ी ने नौकरी नहीं पायी है.

नामांकन के समय खेल मद में ली जाती है राशि

हर कॉलेज व विश्वविद्यालय के पीजी विभागों में विद्यार्थियों के नामांकन के समय 150 रुपये लिए जाते हैं. इसमें 30 रुपये सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए व 120 रुपये स्पोर्ट्स के उपयोग के लिए होते हैं. फिर भी समय पर खेल के लिए आवश्यक धनराशि संबंधित कॉलेजों व विश्वविद्यालय को नहीं मिलना, प्रश्न खड़े करता है.

10 दिसंबर तक करनी है ऑर्चर व एथलीट की इंट्री

सूत्रों के अनुसार, कोल्हान विश्वविद्यालय से 10 महिला व 10 पुरुष की टीम भुवनेश्वर किट विश्वविद्यालय में 26 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेगी. इसके अलावा ऑर्चरी की अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता 24 दिसंबर को किस्स विश्वविद्यालय में होनी है. इसके लिए केयू के अंतर महाविद्यालय चयन प्रतियोगिता को आयोजित कर खिलाड़ियों की सूची विश्वविद्यालय को जमा करनी है. विश्वविद्यालय स्तरीय खिलाड़ियों का चयन 10 दिसंबर करते हुए इसकी इंट्री करा लेनी है, अन्यथा खिलाड़ी खेल में भाग नहीं ले सकेंगे.

केयू ने एसोसिएशन के खाते में राशि जमा करायी

केयू समेत देश के अन्य विश्वविद्यालय को स्पोर्ट्स की गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रतिवर्ष ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी एसोसिएशन के खाते में 59 हजार रुपये जमा कराने होते हैं. केयू की ओर से यह राशि जमा करा दी है.

खिलाड़ी, मैनेजर, कोच अतिरिक्त राशि से वंचित

सूत्रों के अनुसार, अंतर कॉलेज, केयू कोचिंग कैंप, इंटर यूनिवर्सिटी व मेट्रोपोलिटन सिटी में जाने वाले खिलाड़ियों, मैनेजरों, कोच आदि को प्रतिदिन के हिसाब से अतिरिक्त राशि दी जाती है, लेकिन केयू की ओर से नहीं दिया जा रहा है.

प्रति व्यक्ति तय अतिरिक्त राशि (प्रतिदिन)

नाम अंतर कॉलेज केयू कोचिंग कैंप इंटर यूनिवर्सिटी मेट्रोपोलिटन सिटीप्लेयर 200 रुपये 300 रुपये 450 रुपये 550 रुपये मैनेजर 300 रुपये 300 रुपये 500 रुपये 600 रुपयेकोच 300 रुपये 300 रुपये 500 रुपये 600 रुपयेकिट ब्वाॅय 200 रुपये 200 रुपये 300 रुपये 150 रुपये

मेंबर सेलेक्शन कमेटी 500 रुपये

कोट

ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी मेंस एंड वीमेंस एथलेटिक्स का आयोजन भुवनेश्वर में होना है. इसके लिए किट विश्वविद्यालय व मेंस एवं वीमेंस आर्चरी खेल के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय की इंट्री हो गयी है .

– मन्मथ नारायण सिंह, खेल प्रभारी कोल्हान विश्वविद्यालय, कोल्हान विवि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें