12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum News : नेताजी के संघर्ष व त्याग को याद रखने की जरूरत : पीके नंदी

मुसाबनी के नेताजी पार्क में नेताजी के आगमन दिवस को स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया

मुसाबनी. मुसाबनी के नेताजी पार्क में साहित्य संस्कृति संघ की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के मुसाबनी आगमन दिवस को स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया. आज ही के दिन 5 दिसंबर 1939 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मुसाबनी आये थे. ताम्र मजदूरों की सभा को संबोधित किया था. मजदूर यूनियन के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. इस दिन को यादगार बनाने के लिए साहित्य संस्कृति संघ के अध्यक्ष डॉ एमएम पात्रो की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

मुख्य अतिथि नेताजी सुभाष मंच, जमशेदपुर के पीके नंदी एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका संध्या प्रधान, शौर्य चक्र विजेता मो जावेद, विभूति संस्कृति संघ घाटशिला के अनूप दत्ता, सीनियर सिटीजन फॉर्म के सचिव निर्मल दास, एसके जेजे कॉलेज के अध्यक्ष जगदीश बास्के, शत्रुघ्न प्रसाद, डॉ अनुज, मुखिया दुलाल महाली समेत कई लोगों ने नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उद्घाटन संगीत पुतुल कुंडू, शुभ्रा घोष आदि ने मुक्ति मंदिर सोपान तोर प्रस्तुत किया, स्वागत भाषण गौरव क्रांति गुरु ने दिया. मुख्य अतिथि पीके नंदी ने सुभाष चंद्र बोस को देश का सच्चा सपूत एवं महान स्वाधीनता सेनानी बताते हुए कहा कि उनके संघर्ष एवं त्याग को भावी पीढ़ी को याद रखने की जरूरत है. इस मौके पर संध्या प्रधान, मो जावेद, प्रो प्रतीक्षा गिरि समेत कई वक्ताओं ने विचार रखे.

पुस्तक का विमोचन व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

इस मौके पर पीके नंदी द्वारा लिखित ””””देश गौरव सुभाष चंद्र बोस”””” पुस्तक का विमोचन संध्या प्रधान द्वारा किया गया. मौके पर वीणापाणि द्वारा कविता पाठ, संदीपा एवं समीर दास द्वारा संगीत प्रस्तुत किया गया. बिरसा मुंडा अनुग्रह बाल आश्रम के बच्चों द्वारा सामूहिक नृत्य एवं नेताजी की जीवनी पर नाटक प्रस्तुत किया. मौके पर माइंस इंटर कॉलेज, शिवलाल प्लस टू स्कूल के भाषण एवं कविता पाठ में भाग लेने वाले सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. संघ की ओर से जगन्नाथ महिला समिति के अध्यक्ष प्रतिभा साव एवं सचिव को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में संघ के सचिव वीरेंद्र नाथ घोष, कल्पना बोस ने सक्रिय योगदान किया. मंच संचालन आरका प्रिया व अफ्रीदा मुस्कान ने किया. धन्यवाद ज्ञापन मुकुल महापात्र ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें