कटिहार. उमा देवी मिश्रा उच्च विद्यालय के तीन शिक्षकों के विरुद्ध जांच के बाद कार्रवाई को लेकर शिक्षा विभाग के भेजे पत्र के करीब एक पखवारा बीतने के बाद भी नगर आयुक्त सह सदस्य सचिव नगर नियोजन इकाई नगर निगम साक्ष्य की तलाश में है. लगाये गये आरोप जांच में सही पाये जाने के बाद लिखे गये कार्रवाई के लिए इतने दिन बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर शिक्षकों व छात्राओं में कई तरह की चर्चा हो रही है. उमा देवी मिश्रा उच्च विद्यालय के तीन शिक्षक सुनील कुमार झा, रूपेश कुमार साह और संजीव कुमार भगत के ऊपर अलग-अलग मामले में जांच के बाद कार्रवाई के लिए डीईओ अमित कुमार द्वारा आग्रह किया गया है. छात्राओं की माने तो इन तीनों के विरुद्ध डीपीओ द्वारा जांच के बाद सही पाये जाने के बाद साक्ष्य के साथ कार्रवाई को लेकर लिखने के बाद भी साक्ष्य की खोज करना कहीं न कहीं मामले काे दबाये जाने की कोशिश से नकारा नहीं जा सकता है. शिक्षक रूपेश कुमार साह पर छात्रा के साथ अश्लील बातचीत मामले में 23 नवम्बर को जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने आरोपित शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए नगर आयुक्त सह सदस्य सचिव नगर नियोजन इकाई नगर निगम कटिहार को एक पत्र भेजकर उक्त शिक्षक के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने को आग्रह किया है. भेजे गये पत्र में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मा शि कटिहार के 16 नवम्बर 2024 के प्रसांगिक पत्र द्वारा जांच प्रतिवेदन की छायाप्रति संलग्न किया है. शिक्षक रूपेश कुमार साह के विरुद्ध छात्रा को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, अमर्यादित व्यवहार करने व विद्यालय का माहौल खराब करने का आरोप सिद्ध पाया गया है. विद्यालय हित में रूपेश कुमार साह टेन प्लस टू शिक्षक, उमा देवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय कटिहार को बिहार नगर निकाय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवा नियुक्ति, प्रोन्नति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त नियमावली 2020 के नियम 16 के उपनियम थर्ड के आलोक में प्रशासनिक दृष्टिकोण से अन्यत्र स्थानांतरण करते हुए नियम 20 के अंतर्गत अपेक्षित अनुशासनिक कार्रवाई करने की अनुशंसा की है.
साक्ष्य के साथ डीपीओ माध्यमिक ने किया है रिपोर्ट
शिक्षक एसके झा के ऊपर एक शिक्षिका द्वारा लगाये गये षडयंत्र रचने व छात्राओं को उनके खिलाफ भड़काने का आरोप लगाया गया था. डीपीओ माध्यमिक शिक्षा द्वारा जांच में शिक्षक संजीव कुमार भगत के विरुद्ध आदेश अवहेलना का आरोप और शिक्षक सुनील कुमार झा के विरुद्ध बच्चों को उकसाने, व्हाट्सएप ग्रुप पर छात्राओं से वार्तालाप करने, विद्यालय का माहौल खराब करने एवं प्रधानाध्यापिका को मेंटल कहने का आरोप प्रथम दृष्टया सही प्रतीत होता है. साथ ही सीसीटीवी की जांच पर विद्यालय पुस्तकालय में सोते हुए पाये जाने का साक्ष्य संलग्न किया है. पुन: प्रभारी प्रधानाध्यापिका द्वारा बताया गया कि झा वर्गकक्ष में बिना कपड़े के पढ़ाते हैं. जबकि उमा देवी मिश्रा उच्च माध्यमिक विद्यालय एक बालिका विद्यालय है. इसमें सभी छात्राएं ही पढ़ती हैं. सीसीटीवी की जांच में यह प्रमाणित पाया गया कि शिक्षक बालिकाओं को बिना शर्ट पहने हुए पढ़ा रहे हैं. दोनों शिक्षक के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई को जांच प्रतिवेदन में जिक्र किया गया है.कार्रवाई होना तय, साक्ष्य की हो रही खोज
उमा देवी मिश्रा उच्च विद्यालय के तीन शिक्षक रूपेश कुमार साह, सुनील कुमार झा व संजीव कुमार भगत के विरुद्ध कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग द्वारा पत्र दिया गया है. समीक्षा की जा रही है. कार्रवाई होना तय है. फिलहाल तीनों के विरुद्ध साक्ष्य खोजा जा रहा है. संतोष कुमार, नगर आयुक्त, कटिहारडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है