11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Katihar news : मंत्री के आश्वासन के बाद कटिहार से हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद : तारिक

लोकसभा में सांसद के सवाल पर मंत्री ने दिया भरोसा

कटिहार. सांसद तारिक अनवर ने गुरुवार को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में कटिहार हवाई अड्डा के शुरुआत को लेकर नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू के सामने अपने पूरक प्रश्न में पूछा कि बिहार मे बिना सेवा वाले हवाई अड्डों के विकास के लिए सरकार की योजनाएं रीजनल कनेक्टिविटी उड़ान तीन तहत क्या है. साथ ही मंत्री यह भी बताया कि कटिहार आरसीएस मार्ग को उड़ान तीन के तहत बोली लगाने के लिए प्रस्तावित किया गया है. मंत्री यह भी बताएं कि कटिहार में हवाई अड्डा कब तक चालू होने की उम्मीद है. सांसद के इस प्रश्न के उत्तर में नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने लोकसभा सदन के पटल पर भरोसा दिया कि कटिहार का भी कर दूंगा. उन्होने यह भी कहा कि वे जांच कर सांसद को बतायेंगे कि कटिहार में हवाई अड्डा कब से चालू होगा. मंत्री की ओर से उत्तर मिलने के बाद सांसद ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि नागर विमानन मंत्री इस दिशा में साकारात्मक पहल करेंगे तथा कटिहार में भी एयरपोर्ट बनने का रास्ता साफ हो जायेगा. जिला कांग्रेस प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखुवाला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सांसद अनवर ने यह कहा कि वे जल्द ही कटिहार में एयरपोर्ट को चालू कराने को लेकर सक्रिय तरीके से प्रयास करेंगे. कटिहार को जल, थल व वायु मार्ग से कनेक्टिविटी को अधिक से अधिक बढ़ाने को लेकर वे लागातार प्रयास कर रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें