कटिहार. श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत जिला नियोजनालय की ओर से गुरुवार को राज्य के बेरोजगार युवाओं को नियोजन सहायता उपलब्ध कराने के क्रम में टूल किट एवं स्टडी किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डहेरिया स्थित संयुक्त श्रम भवन परिसर लेबर सेंटर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में नियोजन सेवा का विस्तार कार्यक्रम के तहत नियोजनालय में निबंधित मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षित कुल 17 अभ्यार्थियों को स्वरोजगार के लिए संबंधित ट्रेड का टूल किट निःशुल्क उपलब्ध कराया गया. साथ हीं नियोजन सह मार्गदर्शन कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले न्यूनतम पारिवारिक वार्षिक आय 180000 से कम तथा नियोजनालय में निबंधित कुल 45 अभ्यार्थियों को संबंधित परीक्षा की पुस्तकें स्टडी किट के रूप में निःशुल्क उपलब्ध करायी गयी है. कार्यक्रम में टुल किट एवं स्टडी किट का वितरण संयुक्त रूप से श्रम अधीक्षक पिटर मिंज, कनीय सांख्यिकी सहायक अभिजीत चंद्र दे, प्रधान लिपिक इन्द्रदेव प्रसाद, यंग प्रोफेशनल संजीव कुमार, जिला कौशल प्रबंधक राहुल कुमार, शान्तनू कुमार, डाटा इंट्री ऑपरेटर उदय कुमार एवं अन्य कर्मचारियों ने किया. जानकारी दी गयी कि मौके पर लाभार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए बताया कि टुल किट एवं स्टडी किट योजना को आर्थिक रूप से कमजोर बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़कर बेहतर आजीविका प्राप्त करने में आवश्यक मदद मिलेगी. प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधी पुस्तकों के अभाव में आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी सही ढंग से नही कर पाते. स्टडी किट पुस्तक के अभाव को दुर कर उन्हें प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में मदद करेगा तथा वे सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकेंगे. इसी प्रकार तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी टुल किट का उपयोग स्वरोजगार के रूप करते हुए आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगे. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है