17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: कॉमर्स की पढ़ाई को लेकर शिक्षक पद सृजन से लोगों में खुशी

कॉमर्स की पढ़ाई को लेकर शिक्षक पद सृजन से लोगों में खुशी

प्रतिनिधि, सुलतानगंज

मुरारका कॉलेज में स्नातक स्तर पर कॉमर्स की पढ़ाई जल्द शुरू होने की पहल को लेकर सरकार द्वारा चार शिक्षक के पद का सृजन किये जाने के बाद गुरुवार को कॉलेज में शिक्षकों व कर्मियों ने कार्यक्रम कर खुशी व्यक्त किया. प्राचार्य डॉ अमरकांत सिंह को फूलमाला व बुके देकर सम्मानित किया. शिक्षक व कर्मचारियों ने कॉलेज के लिए काफी बडी उपलब्धि मिलने की बात कहा. दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नागेंद्र तिवारी ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, विधायक,कुलपति व प्राचार्य को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बहुत दिनों के संघर्ष के बाद यह सपना साकार हुआ है. कॉमर्स विषय की पढ़ाई से सुलतानगंज और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को रोजगार की संभावना बढ़ जायेगी. वहीं प्राचार्य डॉ अमरकांत सिंह ने कहा कि अगले सत्र से कॉमर्स की पढ़ाई स्नातक स्तर पर शुरू होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि प्रयास है कि जनवरी में माननीय शिक्षा मंत्री द्वारा उद्घाटन किया जाय. वही कॉमर्स विषय की पढ़ाई शुरू होने को लेकर जानकारी मिलने से क्षेत्र के लोगों ने भी हर्ष व्यक्त किया है.

मुरारका कॉलेज पहुंच कर प्राचार्य को किया सम्मानित

जिला चंद्रवंशी समाज के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, जिला परिषद के पूर्व प्रत्याशी भजन लाल मांझी ने फूल माला पहना कर प्राचार्य का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि विधायक के पहल पर कॉलेज में कॉमर्स विषय की पढ़ाई शुरू होने का रास्ता क्लियर हुआ है. हर्ष व्यक्त करने वाले में कॉलेज शिक्षक डॉ प्रभाष कुमार, डॉ शरद राय,डॉ नागेंद्र तिवारी, हुमायूं हूमा, डॉ रोशन कुमार, विजेता कुमारी, राजेश कुमार, राजशेखर, रणवीर कुमार, डॉ मुकेश कुमार, डॉ अमित प्रभाकर, डॉ संतोष कुमार सहित शिक्षक व कर्मी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें