Darbhanga News: दरभंगा. बेंगलुरु से दरभंगा को चला हवाई जहाज यात्रियों को लेकर वापस बेंगलुरु वापस लौट गया. फ्लाइट संख्या एसजी 327 को वापस बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के लिए डायवर्ट कर दिया गया. स्पाइसजेट के एक कर्मी ने बताया कि दरभंगा में खराब मौसम की वजह से ऐसा करना पड़ा. वहीं हैदराबाद से दरभंगा आने वाला विमान यहां सुरक्षित लैंड किया. जबकि इसके पूर्व बेंगलुरु रूट पर संचालित एसजी 327 को डायवर्ट करना पड़ा. स्पाइसजेट के अधिकारी ने बताया कि उस समय दरभंगा एयरपोर्ट पर स्थिति अनुकूल नहीं थी. बाद में दृश्यता सही नहीं पायी गयी. बताया गया कि विमान को शुक्रवार को फिर से शेड्यूल किया जायेगा. इधर कुछ लोगों का कहना है कि विमान में टेक्निकल खराबी हुई थी. इस कारण फ्लाइट को बेंगलुरु वापस भेज दिया गया.
दरभंगा से बेंगलुरु जाने वाले जहाज हुआ रद्द
बेंगलुरु से दरभंगा आने वाले विमान को डायवर्ट करने से यहां से बेंगलुरु जाने वाले प्लेन को कैंसिल कर दिया गया. इस कारण बुकिंग कराने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई. बताया गया कि इसे लेकर दरभंगा एयरपोर्ट पर कर्मी व यात्रियों के बीच नोकझोंक भी हुई. बाद में किसी तरह मामला शांत हो गया.विभिन्न रूटों पर काफी इंतजार के बाद आया विमान
गुरुवार को दरभंगा हवाई अड्डा से विमानों का संचालन विलंब से हुआ. इसे लेकर यात्रियों को काफी इंतजार करना पड़ा. खासकर फ्लाइट की लेटलतीफी से बुजुर्ग व बच्चों को काफी मुश्किल हुई. विमानों के उड़ान के बाद यात्रियों ने राहत ही सांस ली. बताया गया कि सुबह मुंबई जाने वाली पहली फ्लाइट सुबह 10.45 बजे के बजाय दोपहर 01.23 बजे यात्रियों को लेकर रवाना हुई. यात्रियों को ढ़ाई घंटे से अधिक समय तक टर्मिनल पर गुजारना पड़ा. वहीं सुबह 11.40 बजे दिल्ली जाने वाला जहाज करीब दो घंटा देरी से दोपहर 01.40 बजे उड़ान भरा. कोलकाता रूट पर संचालित विमान भी अपने नियत समय से करीब एक घंटा देरी से दोपहर 12.50 के स्थान पर दोपहर 02.05 बजे टेक ऑफ किया. विभागीय जानकारी के अनुसार बुधवार को 12 प्लेन में 1871 यात्रियों ने सफर किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है