रांची. ड्यूटी के निर्धारित समय का पालन नहीं करने वाले डॉक्टरों पर प्रबंधन की सख्ती शुरू हो गयी है. रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार ने डीन को शो कॉज जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया है. स्पष्टीकरण में अगर डॉक्टर अस्पताल में उपस्थित होने का दावा करते हैं, तो उसका मिलान बायोमीट्रिक उपस्थिति से किया जायेगा. अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो नियमसंगत कार्रवाई की जायेगी. वहीं, प्रबंधन ने पूर्व में किये गये शोकॉज की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया है. गौरतलब है कि बुधवार को डॉक्टरों के समय पर नहीं आने से संबंधित खबर प्रभात खबर ने गुरुवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
यहां बता दें कि रिम्स प्रबंधन ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि डॉक्टरों की उपस्थिति और उनकी कार्यप्रणाली से ही प्रमोशन और अन्य लाभ देय होंगे. ऐसे में डॉक्टरों को ड्यूटी के निर्धारित समय का पालन करना होगा. सूत्रों ने बताया कि हाल ही में प्रमोशन के लिए हुए साक्षात्कार के दौरान समय पर ड्यूटी पहुंचने को भी आधार बनाया गया था.गुरुवार को समय से दो मिनट पहले ही पहुंच गये थे अधिकतर डॉक्टर
रिम्स में गुरुवार को ओपीडी का दृश्य ही अलग था. डॉक्टर निर्धारित समय नौ बजे से दो मिनट पहले ही रिम्स पहुंच गये थे. जूनियर डॉक्टर भी ओपीडी में समय पर आकर मरीजों को परामर्श देते दिखे. इधर, रिम्स निदेशक के निर्देश पर अधिकारी ओपीडी का निरीक्षण कर डॉक्टरों की उपस्थिति का जायजा ले रहे थे. रिम्स कर्मियों में यह चर्चा रही कि अगर डॉक्टर साहब जल्दी आ जाये और मरीजों काे समय पर परामर्श मिल जाये, तो दूरदराज से आये मरीजों को इलाज कराने में दिनभर का समय नहीं लगेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है