25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोसवरी टाल में जमीन विवाद को लेकर 50 राउंड फायरिंग

patna news:मोकामा. घोसवरी थाना अंतर्गत ईशानगर टाल में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच 50 राउंड फायरिंग हुई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

मोकामा. घोसवरी थाना अंतर्गत ईशानगर टाल में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच 50 राउंड फायरिंग हुई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस घटना के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही फायरिंग करने वाले लोग गांव छोड़कर फरार हो गये थे. मिली जानकारी के मुताबिक अरुण यादव और छोटू यादव के बीच फायरिंग हुई. दोनों के समर्थकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर गांव में दहशत का माहौल कायम कर दिया. अनहोनी की आशंका से घबराकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. दरअसल पिछले दो दिनों से दोनों पक्षों के बीच कहासुनी चल रही थी. बुधवार की शाम दोनों के बीच विवाद गहरा गया. वहीं दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी. गुरुवार की अहले सुबह दोनों के समर्थक टकरा गये. वहीं देखते ही देखते फायरिंग शुरू हो गयी. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. गांव में तनाव का माहौल बना है. पुलिस से नोकझोंक कर आर्म्स एक्ट के आरोपी पूर्व मुखिया को छुड़ाने का प्रयास मोकामा. पुलिस से नोंकझोंक कर आर्म्स एक्ट के आरोपित पूर्व मुखिया संजय महतो को छुड़ाने का प्रयास किया गया. यह घटना घोसवरी थाना अंतर्गत ईशानगर गांव की है. पुलिसकर्मियों ने अलर्ट होकर पूर्व मुखिया को पकड़कर थाना ले गयी. गिरफ्त में आया पूर्व मुखिया ईशानगर गांव का ही निवासी है. उसके पास से 20 कारतूस जब्त हुआ है. दस दिन पूर्व घोसवरी टाल में दो पक्षों के बीच फायरिंग हुई थी. जिसमें पूर्व मुखिया को नामजद किया गया था. गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित पूर्व मुखिया अपने खलिहान में बैठा है. बताये ठिकाने पर पुलिस ने दबिश दी. पुलिस को देखकर आरोपित ने हथियार को धान के पुआल में फेंक दिया और फरार होने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस कर्मियों ने घेरकर उसे पकड़ लिया. वहीं उसकी तलाशी लेने पर कारतूस मिला. हालांकि पुआल में फेंका गया हथियार बरामद नहीं हो सका. इसी बीच पूर्व मुखिया के कई समर्थक आ धमके. वहीं वह पुलिस से नोकझोंक और हाथापाई कर पूर्व मुखिया को छुड़ाने लगे, लेकिन पुलिस ने अलर्ट होकर सभी को खदेड़ दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें