धनबाद.
गुरुवार को शहर में नगर निगम का बुलडोजर चला. सड़क का अतिक्रमण कर बनाये गये होटल व दुकानों को तोड़ा गया और ठेला जब्त किये गये. नगर आयुक्त के निर्देश पर गुरुवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया है. गुरुवार को रणधीर वर्मा चौक से लेकर डीआरएम चौक तक अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान छह ठेला जब्त किये गये. इसके अलावा 15 दुकानों को हटाया गया. अस्थायी चूल्हाें को तोड़ा गया. इसके बाद पटेल चौक के पास फुटपाथ पर बने अस्थायी होटल को तोड़ा गया. वहीं पुलिस लाइन के पास फुटपाथ पर बनी 30 फीट लंबी दुकान को जेसीबी से तोड़ा गया. फुटपाथ पर रखे बालू के लिए कारोबारी पर पांच हजार जुर्माना लगाया गया. पुलिस लाइन में ही फुटपाथ पर बनाये गये रिक्शा स्टैंड – गैरेज को हटाया गया. अभियान का नेतृत्व फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार कर रहे थे.सड़क पर चल रही नर्सरी, निगम की टीम को नहीं आया नजर
सड़क पर से अतिक्रमण हटाये जाने से पीड़ित दुकानदारों ने निगम पर भेदभाव बरतने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि निगम ने डीआरएम चौक से पुलिस लाइन तक अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया. लेकिन रणधीर वर्मा चौक के पास फुटपाथ पर नर्सरी का कब्जा है. नगर निगम की टीम को यह नजर नहीं आया. सैकड़ों नर्सरी वाले यहां सड़क पर खुलेआम पौधे बेच रहे हैं. कुछ माह पहले उन्हें वेंडिंग जोन में शिफ्ट कराया गया था, बावजूद रणधीर वर्मा चौक के पास उनकी नर्सरी फिर खुल गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है