Rourkela News: राउरकेला स्टेशन से बुधवार को 61 किलो चांदी के साथ झारखंड के एक आभूषण कारोबारी को जीआरपी ने पकड़कर जीएसटी विभाग को सौंपा है. आरोपी चंदन कुमार सोनी की झारखंड के रांची में आभूषण की दुकान है. जीआरपी से सूचना मिलने पर सेंट्रल व स्टेट जीएसटी की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन सेंट्रल जीएसटी ने इस मामले की जांच स्टेट जीएसटी को सौंप दी. गुरुवार काे इस कारोबारी काे जीएसटी कार्यालय बुलाकर पूछताछ किये जाने की सूचना है. जीएसटी विभाग आगरा से राउरकेला के रास्ते रांची तक चांदी चालान किये जाने में विसंगतियों की जांच कर रहा है. स्टेट जीएसटी डिप्टी कमिश्नर (एनफोर्समेंट) जगदीश सा ने बताया कि अभी जांच चल रही है. यदि कुछ गड़बड़ी मिलेगी, तो नियम के अनुसार जुर्माना वसूला जायेगा. फिलहाल यह चांदी सरकारी ट्रेजेरी में रहेगी.
आगरा से 51 किलो चांदी लेकर राउरकेला पहुंचा था सोनी, यहां से जाना था रांची
जीएसटी विभाग के हत्थे चढ़ा यह आभूषण कारोबारी चंदन कुमार सोनी आगरा से 51 किलो चांदी लेकर रांची जा रहा था. रांची जाने के लिए सीधी ट्रेन नहीं मिलने से वह राउरकेला से तपस्विनी एक्सप्रेस से जाने के लिए बुधवार को यहां पहुंचा था. इस दौरान उसने राउरकेला से भी 10 किलो चांदी का बार खरीदा था. पकड़े जाने के बाद जीएसटी विभाग ने आगरा से लायी गयी चांदी का वजन कराया. लेकिन बिल के अनुसार इसका वजन कम निकला. वहीं राउरकेला से खरीदे गये 10 किलो चांदी बार से संबंधित दस्तावेज भी आभूषण कारोबारी के पास नहीं थे. जिससे उसे गुरुवार को पुन: बुलाकर पूछताछ किये जाने की सूचना है.
259 लीटर देसी शराब के साथ 14 आरोपी गिरफ्तार
राउरकेला आबकारी विभाग की ओर से बुधवार को नयाबाजार तथा हमीरपुर अंचल में छापेमारी कर 259 लीटर देसी शराब जब्त की गयी. इस संबंध में कुल 15 मामले दर्ज कर 14 लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान किया गया है. वहीं एक आरोपी को नोटिस जारी की गयी है. इस छापेमारी में इंस्पेक्टर मोहन पधान, इंस्पेक्टर दिलीप नायक, ओआइसी मनू आयेल, राउरकेला यूनिट-2 के ओआइसी आकाश साहू, राउरकेला यूनिट-1 के सब-इंस्पेक्टर (जिला मोबाइल यूनिट) अजय प्रधान व उनकी टीम शामिल थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है