14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का रिकॉर्ड रूम सील

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम ने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भारी अनियमितता की जांच के बाद अस्पताल के रिकॉर्ड रूम को सील कर दिया है.

भ्रष्टाचार का आरोप

बांकुड़ा. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम ने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भारी अनियमितता की जांच के बाद अस्पताल के रिकॉर्ड रूम को सील कर दिया है. खबर लिखे जाने तक अन्य दस्तावेजों की जांच जारी थी. अस्पताल अधिकारी मामले की जानकारी देने से कतरा रहे हैं, वहीं स्वास्थ्य विभाग भी इस मामले से पल्ला झाड़ रहा है. घटना जिले के बर जोड़ा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल की है. बांकुरा के बाराजोरा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भ्रष्टाचार के आरोप विपक्षी दल बार-बार उठाते रहे हैं इस बार राज्य स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम को इसका प्रमाण मिल गया. सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में अस्पताल में दवाओं की आपूर्ति में विसंगति की जांच की थी. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की एक जांच टीम ने अस्पताल जाकर विभिन्न दस्तावेजों की जांच की. सूत्रों के मुताबिक दस्तावेज की जांच के दौरान गणना में गड़बड़ी सामने आयी. बांकुड़ा जिला स्वास्थ्य विभाग ने जांच टीम के निर्देश पर अस्पताल के एक रिकॉर्ड रूम को सील कर दिया, लेकिन यह गड़बड़ी किन मामलों और कितने पैसों की है, इस पर स्वास्थ्य विभाग अब मुंह खोलने से कतरा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया कि जांचकर्ताओं को जांच के लिए आवश्यक दस्तावेज नहीं मिलने के बाद रिकॉर्ड रूम को सील कर दिया गया है. हालांकि इस घटना को लेकर राजनीतिक दबाव शुरू हो गया है. बीजेपी ने अस्पताल के हर पहलू में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इस घटना में सीधे तौर पर सत्ता पक्ष पर आरोप लगाया है. सत्तारूढ़ दल के स्थानीय विधायक और अस्पताल के रोगी कल्याण संघ के लंबे समय तक पदाधिकारी रहे आलोक मुखोपाध्याय इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने इस घटना को स्वास्थ्य विभाग का मामला बताकर खारिज कर दिया. इस बारे में भाजपा नेता गोविंद घोष का कहना है कि बरजोड़ा अस्पताल में भ्रष्टाचार कोई नयी बात नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें