12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी में हरियाणा ओवरऑल चैंपियन

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार तलवारबाजी संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 32वीं जूनियर (अंडर-20) राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी़

पटना. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार तलवारबाजी संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 32वीं जूनियर (अंडर-20) राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी़ पुलिस महानिदेशक आलोक राज, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन, बिहार सरकार के सलाहकार सीके अनिल, पटना की मेयर सीता साहू, भारतीय तलवारबाजी संघ के महासचिव राजीव मेहता, आयोजन सचिव रमाशंकर प्रसाद, झारखण्ड तलवारबाजी संघ के जय कुमार सिन्हा, अशोक दुधारे ने पदक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया़ इपी इंडिविजुअल के बालिका वर्ग में हरियाणा की अन्नूप्रिया ने स्वर्ण, तेलंगाना की नाजिया शेख ने रजत, महाराष्ट्र की माही अर्द्वाद और हरियाणा की प्राची लोहान ने कांस्य पदक जीता़ सेबर इंडिविजुअल के बालक वर्ग में मणिपुर के मोरांबा ने स्वर्ण, तमिलनाडु के अरलीन ने रजत, हरियाणा के अभिषेक और राजस्थान के सुमित यादव ने कांस्य पदक हासिल किया़ फॉयल इंडिविजुअल में हरियाणा के सचिन ने स्वर्ण, एसएससीबी के संसम हिमेश सिंह ने रजत, मणिपुर के ओणम दिनेश व कंगबम दिनेश ने कांस्य पदक जीता़ सेबर इंडिविजुअल के बालिका वर्ग में हरियाणा की आखिरी ने स्वर्ण, सारिका ने रजत, गुजरात की ऋतु प्रजापति और मणिपुर की लैशराम अबी ने कांस्य पदक जीता. इपी इंडिविजुअल के बालक वर्ग में पंजाब के बलीराम जोशी को स्वर्ण, तेलंगाना के लोकेश बेमानी को रजत, हरियाणा के गौरव और पंजाब के शौर्य अश्विनी को कांस्य पदक मिला. फॉयल इंडिविजुअल के बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ की दीपांशी ने स्वर्ण, हरियाणा की प्राची ने रजत, मणिपुर की ताखेलम्बम मंगेलीबी और तमिलनाडु की आशिता एस जॉयस ने कांस्य पदक हासिल किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें